{"_id":"68e615c86903f03ae203283a","slug":"tragic-accident-in-dumka-deaf-and-dumb-youth-dies-on-the-spot-after-being-hit-by-delhi-godda-express-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: दुमका में दर्दनाक हादसा, दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस की चपेट में आने से गूंगे-बहरे युवक की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: दुमका में दर्दनाक हादसा, दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस की चपेट में आने से गूंगे-बहरे युवक की मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दुमका
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 08 Oct 2025 01:12 PM IST
सार
सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव के पास यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुमका जिले के हंसडीहा-मोहनपुर रेलखंड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव के समीप हुई, जहां दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक रामविलास शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक इसी थाना क्षेत्र के पोड़ेजोर गांव का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रामविलास जन्म से ही गूंगा और बहरा था। बुधवार को वह अपने पशुओं को चराने के लिए रेललाइन के पास गया हुआ था। इसी दौरान दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। अनजाने में रामविलास ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि उसका शव कई टुकड़ों में बंट गया।
ये भी पढ़ें: Jharkhand: ओबीसी छात्रों का हंगामा, तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर किया कल्याण विभाग के बाहर धरना
आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन चालक ने काफी देर तक हॉर्न बजाया और गति भी धीमी कर दी थी, लेकिन युवक सुन नहीं पाने के कारण हॉर्न नहीं सुन सका और हादसे का शिकार हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रामविलास जन्म से ही गूंगा और बहरा था। बुधवार को वह अपने पशुओं को चराने के लिए रेललाइन के पास गया हुआ था। इसी दौरान दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। अनजाने में रामविलास ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि उसका शव कई टुकड़ों में बंट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jharkhand: ओबीसी छात्रों का हंगामा, तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर किया कल्याण विभाग के बाहर धरना
आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन चालक ने काफी देर तक हॉर्न बजाया और गति भी धीमी कर दी थी, लेकिन युवक सुन नहीं पाने के कारण हॉर्न नहीं सुन सका और हादसे का शिकार हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।