सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   two women died in illegal coal mining in dhanbad

धनबाद: अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत, पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Thu, 31 Mar 2022 05:36 PM IST
सार

धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में पांच से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। 

विज्ञापन
two women died in illegal coal mining in dhanbad
कोयला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के धनबाद जिले में आए-दिन कोयला उत्खनन के दौरान दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके बावजूद इसको लेकर कोई ध्यान नहीं देता। इसी क्रम में गुरुवार को एक बार फिर कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक ही परिवार की एक महिला और एक युवती की मौत हो गयी है। इतना ही नहीं इस हादसे में पांच से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में चिहाटी बस्ती के निकट मुराईडीह फॉर एच पैच इलाके में हुई। घटना स्थल के पास ही बाघमारा विधायक ढुलू महतो के आवास भी है। 

Trending Videos


यहां चाल धंसने से टुंडू बरमसिया की 20 वर्षीय युवती और 55 साल की महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।दोनों मृतक एक ही घर की थीं। जानकारी के मुताबिक, दोनों रिश्ते में नानी और पोती हैं। सूचना मिलते ही आनन-फानन में आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, आनन-फानन में शवों को बाहर निकालकर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस घटना के बाद से इलाके में गम का माहौल छाया हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि इसी माह के शुरुआत में भी धनबाद में कोयले की चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं पिछले दिनों निरसा क्षेत्र के कापासारा ओसीपी, गोपिनाथपुर ओसीपी, दहिबाड़ी में अवैध खनन के दौरान दर्जनों मजदूरों की मौत चाल धंसने की वजह से हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस इस इलाके में अवैध कोयला खनन को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं करती है।  पुलिस की मिलीभगत से कोयला माफिया बंद कोयला खदानों में अवैध कोयला निकलवाते हैं और इस तरह की घटनाएं होती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed