सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Focus on Your Career, But Don’t Let It Become a Burden; Take Smart Steps Towards a New Job

Career Growth: करिअर पर दें ध्यान, लेकिन इसे बोझ न बनाएं; समझदारी से बढ़ाएं नई नौकरी की ओर कदम

कैरी कूपर प्रोफेसर, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 27 Nov 2025 12:26 PM IST
सार

Job Opportunities: करिअर की सोच करना स्वार्थ नहीं है। बिना किसी बोझ के, आराम से अपनी नई नौकरी की ओर कदम बढ़ाएं। बस कुछ आसान बातों का ध्यान रखें और सफलता की ओर बढ़ें।

विज्ञापन
Focus on Your Career, But Don’t Let It Become a Burden; Take Smart Steps Towards a New Job
Career (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Smart Decisions: कॉरपोरेट सेक्टर में कई बार कंपनियां आर्थिक दबाव में आ जाती हैं, और कुछ तो दिवालिया होकर पूरी तरह बंद भी हो जाती हैं। ऐसी परिस्थितियों का सबसे बड़ा असर उन पेशेवरों पर पड़ता है, जिनका कॅरिअर अचानक अस्थिर हो सकता है या उन्हें गंभीर वित्तीय और पेशेवर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Trending Videos


स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में मन में यह प्रश्न उठ सकता है कि क्या संगठन में बने रहना सही है या नई नौकरी की ओर रुख करने का समय आ गया है। अपने कॅरिअर के बारे में सोचना किसी भी तरह स्वार्थ नहीं है। मन पर किसी भी तरह का बोझ न रखते हुए आप नई नौकरी की ओर कदम बढ़ाएं, बस कुछ बातों का ध्यान रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

शुरुआत यहां से करें

सबसे पहले यह समझ लेना बेहतर है कि आपकी मौजूदा भूमिका आने वाले समय में आपके लिए कैसी राह खोलती है और आप उससे क्या हासिल करना चाहते हैं? इसी आधार पर आपको यह भी आकलन करना चाहिए कि संभावित नई नौकरी में मिलने वाली जिम्मेदारियां पहले की तुलना में अधिक लचीली होंगी या नहीं, और क्या वहां आपके सफल होने की संभावनाएं बेहतर दिखती हैं। यह मूल्यांकन आपको स्पष्ट निर्णय लेने में मदद करेगा कि बदलाव आपके कॅरिअर के लिए लाभकारी होगा या नहीं।

नए विकल्पों पर नजर रखें

किसी भी पेशेवर के लिए नेतृत्व जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि कंपनी उसके कौशल और काम को महत्व दे। अगर कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है, तो यह समझना जरूरी है कि प्रबंधन आपकी भूमिका और योगदान को आगे कितना महत्व देगा। सोचें कि क्या यहां आपको भविष्य में बेहतर अवसर और विकास मिल पाएगा या नहीं। साथ ही, नए विकल्पों पर भी नजर रखें, क्योंकि लंबे समय तक एक ही भूमिका में फंसे रहने से आपकी कार्य क्षमता और मनोदशा प्रभावित हो सकती है।

व्यक्तिगत छवि

किसी भी कंपनी में काम करते समय यह भी देखें कि वहां काम करने से आपकी व्यक्तिगत छवि या ब्रांड पर कोई नकारात्मक असर तो नहीं पड़ा। यदि आपको ऐसा लगता है, तो तुरंत नौकरी छोड़ने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि आप धीरे-धीरे ऐसे नए अवसर खोजें, जहां आपकी भूमिका और आपके काम को अधिक महत्व मिल सके।

विचार करें, फिर आगे बढ़ें

कई बार पेशेवर अपने कॅरिअर के मध्य पड़ाव पर कुछ नया करने की सोचते हैं, जैसे खुद का स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करना। ऐसे समय में यह जरूरी है कि आप विचार करें कि क्या कॅरिअर के इस महत्वपूर्ण चरण में नया कदम उठाना आपके लिए लाभदायक होगा। सभी पहलुओं पर सोच-समझकर निर्णय लें, और याद रखें-अगर आप किसी मुश्किल दौर वाली नौकरी को छोड़ने का विचार बना रहे हैं, तो दोबारा उसी जगह लौटने के बजाय नए अवसरों की तलाश करें।

द कन्वर्सेशन

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed