इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गई। बता दें कि पहले ये भर्तियां 1147 पदों पर ह रही थीं। लेकिन बाद में IBPS PO की रिक्तियों को बढ़ाकर 1417 कर दिया। इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया है। यानि उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए एक दिन बाकी है। आधिकारिक सूचना पढ़ने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाना होगा। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई थी। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवार विभिन्न सरकारी बैंकों में नौकरी पा सकते हैं। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे- जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे दी जा रही है। पढ़ते हैं आगे...
IBPS: 1417 पदों पर भर्तियां, आवेदन के लिए एक दिन बाकी
मुख्य तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 5 अगस्त, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 अगस्त 2020
आवेदन के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 2020
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि - 10 सितंबर 2020
कैसे होगा चयन-
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
- परीक्षा दो चरणों में प्रीलिम्स और मेन के रूप में आयोजित की जाएगी।।
- ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी परीक्षाएं।
- बाद में इंटरव्यू के लिए सफल उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
- अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार कर चयनित उम्मीदवारों की जानकारी दी जाएगी।
शेड्यूल देखें-
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि - 5 अगस्त - 26 अगस्त, 2020
- प्री परीक्षा ट्रेनिंग की तिथि - 21 सितंबर - 26 सितंबर, 2020
- ऑनलाइन प्रीलिम्स की परीक्षा तिथि - 3, 10 और 11 अक्टूबर, 2020
- मुख्य परीक्षा की तिथि - 28 नवंबर 2020
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पदों से संबंधित नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
आपकी उम्र इस नौकरी के लिए मांगी गई तय सीमा में है या नहीं, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।