SSC CPO SI Final Result: एसएससी सीपीओ एसआई का फाइनल रिजल्ट जारी, मेरिट में भी हुआ संशोधन; देखें अपना परिणाम
SSC CPO SI Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2024 के लिए सब-इंस्पेक्टर का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने मेरिट में आवश्यक संशोधन किया है। उम्मीदवार अपना संशोधित परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
विस्तार
SSC CPO SI Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2024 के लिए सब-इंस्पेक्टर (SI) पद का संशोधित अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, 20 अक्तूबर, 2025 को जारी अंतिम परिणाम में कुल 5296 उम्मीदवारों (4841 पुरुष और 455 महिला) को सब-इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए सिफारिश की गई थी। हालांकि, नोडल बल यानी बीएसएफ द्वारा उपलब्ध कराए गए डीवी/डीएमई/आरएमई डेटा में कुछ विसंगतियां पाई गई थीं।
आयोग ने मामले की समीक्षा की और सभी विसंगतियों को दूर कर संशोधित अंतिम परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने संशोधित परिणाम की जांच कर सकते हैं।
संशोधित अंतिम परिणाम में क्या बदलाव हुआ?
एसएससी ने आंकड़ों की जांच के बाद अपने अंतिम परिणाम में कुछ सुधार किए हैं। पहले जिन 76 उम्मीदवारों को पद नहीं मिला था, उन्हें अब संशोधित मेरिट सूची में शामिल कर पद आवंटित कर दिया गया है। वहीं, पहले जिन 12 उम्मीदवारों को पद मिला था, उन्हें अब सूची से हटा दिया गया है क्योंकि वे परीक्षा की पात्रता शर्तों पर खरे नहीं उतरे।
इसके अलावा, 178 उम्मीदवारों की स्थिति में बदलाव किया गया है। इनमें से 177 उम्मीदवारों के परिणाम को अपडेट किया गया है, जबकि 1 मामले को रोक दिया गया है।