UP Police SI Exam Date: मार्च में होगी यूपी पुलिस एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा; दो दिनों पर होगा आयोजन
UPPRPB SI Exam Date OUT: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा। परीक्षा की सटीक तिथि नीचे बताई गई है।
विस्तार
UPPRPB SI Exam Date OUT: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा। परीक्षा की सटीक तिथि नीचे बताई गई है।
कुल 4,543 पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब https://uppbpb.gov.in पर परीक्षा तिथियों की आधिकारिक सूचना देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी एसआई भर्ती अभियान कुल 4,543 रिक्तियों के लिए है, जिसमें सब इंस्पेक्टर पुरुष, सब इंस्पेक्टर महिला और एसआई प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए 4,242 पद और सब इंस्पेक्टर महिला के लिए 106 पद हैं। इसके अतिरिक्त, एसआई प्लाटून कमांडर के लिए 135 पद और एसआई प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के लिए 60 पद हैं।
UP Police SI Selection Process: यूपी पुलिस एसआई चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन (डीवी)
- शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
- अंतिम मेरिट सूची
सिंतबर में पूरी हुई पंजीकरण प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक चली। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई थी, जबकि आवेदन विवरण में सुधार (Correction Window) 12 से 15 सितंबर 2025 तक उपलब्ध था।