सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Doctor negligence in Bahraich sets record for treating leopard attack victim without administering injection

UP: तेंदुए के हमले में घायल को बिना इंजेक्शन लगाए बना दिया इलाज का रिकॉर्ड, CHC में खुली PHC डॉक्टर की पोल

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Thu, 04 Dec 2025 07:13 PM IST
सार

बहराइच में तेंदुए के हमले में घायल को पीएचसी में बिना इंजेक्शन लगाए इलाज करने का पूरा रिकॉर्ड बना दिया। सीएचसी में पीएचसी डॉक्टर की पोल खुल गई। आरोपी डॉक्टर ने आरोप को निराधार बताया है। 

विज्ञापन
Doctor negligence in Bahraich sets record for treating leopard attack victim without administering injection
पीड़ित ने बताई पीड़ा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के बहराइच में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुजौली में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। तेंदुए के हमले में घायल को इलाज के लिए लाने पर डॉक्टर ने कोई इंजेक्शन नहीं लगाया। लेकिन, सरकारी पर्ची पर कई इंजेक्शन लगाने का लेखा जोखा दर्ज कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोतीपुर में इसका  खुलासा हुआ तो अस्पताल परिसर में घंटों हंगामा हुआ।

Trending Videos


दरअसल, मंगलवार को तेंदुए के हमले में घायल किशुन को उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुजौली लेकर पहुंचे थे। पीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए घाव पर पट्टी की। मरीज को सीएचसी, मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर द्वारा बनाई गई पर्ची में तीन इंजेक्शन लगाने का उल्लेख था।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएचसी, मोतीपुर पहुंचने पर जांच कर रहे डॉक्टरों ने रेफरल पर्ची देखकर हैरानी जताई। बताया कि पर्ची में इंजेक्शन लगाने का उल्लेख है। लेकिन, मरीज के शरीर पर ऐसे किसी इंजेक्शन के निशान नहीं मिले। परिजनों से पूछा तो उन्होंने बताया कि कोई इंजेक्शन नहीं लगाया गया। परिजनों द्वारा जब मरीज की जिम्मेदारी ली गई, तब सीएचसी के डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाए और इलाज शुरू किया। 

उधर, पीएचसी के डॉक्टर आरपी सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इन्कार किया है। उनका कहना है कि संबंधित आरोप गलत हैं। वह मामले में कोई लापरवाही नहीं कर रहे हैं। सभी इंजेक्शन लगाए गए हैं।

जख्मी किशुन के मामा रामू का कहना है कि इस तरह की लापरवाही सीधे मरीज के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मामले की जांच कर पीएचसी, सुजौली के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सीएमओ को पत्र भेजा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed