{"_id":"69308f560399ad5ef60e02aa","slug":"tested-arrangement-of-paddy-purchasing-centers-in-nanpara-mandi-bahraich-news-c-98-1-slko1007-140648-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नानपारा मंडी में धान क्रय केंद्रों की परखी व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नानपारा मंडी में धान क्रय केंद्रों की परखी व्यवस्था
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। एसडीएम नानपारा ने बुधवार को धान क्रय केंद्रों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर केंद्र प्रभारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
नानपारा में खाद्य विभाग द्वारा स्थापित पांच धान क्रय केंद्र व दो मक्का क्रय केंद्र का मौके पर जायजा लेने के लिए बुधवार को एसडीएम मोनालिसा जौहरी केंद्रों पर पहुंचीं। उन्होंने केंद्रों पर बोरे की स्थित व रजिस्टर, खरीद स्टाक, क्रय व शिकायत पंजिका, किसानों को किए गए भुगतान, ऑनलाइन फीडिंग की स्थिति समेत अन्य अभिलेखों आदि की जांच करते हुए केंद्र प्रभारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने क्रय केंद्रों के माध्यम से हो रही कम खरीद पर अंसतोष जताते हुए निर्देश दिया कि सभी किसानों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के सापेक्ष किसानों की उपज की खरीद करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्रय केंद्र पर अपनी उपज की बिक्री कराने पहुंचे किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं आदि की जानकारी ली।
हालांकि किसानों ने केंद्रों पर व्यवस्था में किसी प्रकार कोई परेशानी न होने की बात कही। एसडीएम ने केंद्र के जिम्मेदारों से कहा कि सभी शासन द्वारा निर्धारित दामों में ही किसानों की उपज करने का निर्देश दिया।
Trending Videos
नानपारा में खाद्य विभाग द्वारा स्थापित पांच धान क्रय केंद्र व दो मक्का क्रय केंद्र का मौके पर जायजा लेने के लिए बुधवार को एसडीएम मोनालिसा जौहरी केंद्रों पर पहुंचीं। उन्होंने केंद्रों पर बोरे की स्थित व रजिस्टर, खरीद स्टाक, क्रय व शिकायत पंजिका, किसानों को किए गए भुगतान, ऑनलाइन फीडिंग की स्थिति समेत अन्य अभिलेखों आदि की जांच करते हुए केंद्र प्रभारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने क्रय केंद्रों के माध्यम से हो रही कम खरीद पर अंसतोष जताते हुए निर्देश दिया कि सभी किसानों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के सापेक्ष किसानों की उपज की खरीद करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्रय केंद्र पर अपनी उपज की बिक्री कराने पहुंचे किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं आदि की जानकारी ली।
हालांकि किसानों ने केंद्रों पर व्यवस्था में किसी प्रकार कोई परेशानी न होने की बात कही। एसडीएम ने केंद्र के जिम्मेदारों से कहा कि सभी शासन द्वारा निर्धारित दामों में ही किसानों की उपज करने का निर्देश दिया।