{"_id":"69312a52705a6f43bf019993","slug":"bahraich-bus-overturned-after-colliding-with-an-animal-12-passengers-injured-in-the-accident-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: जानवर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में 12 यात्री घायल, पांच की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: जानवर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में 12 यात्री घायल, पांच की हालत नाजुक
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:59 AM IST
सार
वैशाली एक्सप्रेस नाम की बस पंजाब से बहराइच होते हुए श्रावस्ती की ओर जा रही थी। जैसे ही बस कोतवाली नानपारा के मलंगपुरवा गांव के पास पहुंची, अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया। चालक बस को संभाल नहीं पाया और वाहन पलट दिया।
विज्ञापन
दुर्घटनाग्रस्त बस।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच जिले के नानपारा बाईपास पर बृहस्पतिवार तड़के एक निजी बस के जानवर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि बस में सवार यात्री संभल भी नहीं पाए। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हुए जिनमें पांच यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
वैशाली एक्सप्रेस नाम की बस संख्या यूपी 43 बीटी 1530 पंजाब से बहराइच होते हुए श्रावस्ती की ओर जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। जैसे ही बस कोतवाली नानपारा के मलंगपुरवा गांव के पास पहुंची, अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया। चालक बस को संभाल नहीं पाया और वाहन पलटकर सड़क किनारे जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - खुलासा: कफ सिरप की काली कमाई झारखंड में खनन के काम में होनी थी निवेश, प्रदेश का मंत्री है मददगार
ये भी पढ़ें - सीमा पार से फंडिंग: खाड़ी देशों में नौकरी करने वाले नेपाली युवाओं को बना रहे मोहरा, नौकरी के बराबर दे रहे सैलरी
हादसे में घायल यात्रियों में सिद्धार्थनगर जिले के गौरा निवासी कुसुम देवी (35) पत्नी महिलाल यादव, बलरामपुर के कोटिया गांव निवासी रचना देवी (40) पत्नी शिवपूजन शर्मा, श्रावस्ती के जौगढ़ निवासी इंद्रजीत मौर्य (28) पुत्र फौजदार मौर्य, सोनारी निवासी गिरधारी कुम्हार (26) पुत्र ननकू कुम्हार और राजेश पाल (39) पुत्र जमुना प्रसाद पाल, निवासी निगोही बहराइच शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया तथा मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। बस पलटने के कारण बाईपास पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने हाइड्रा मशीन बुलवाकर बस को हटवाया और करीब दो घंटे बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।