सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Women take the lead in managing roadways buses

UP: रोडवेज बसों की कमान संभालने में महिलाएं आगे, 194 पदों में 95 महिलाएं परिचालक बनीं, मिलती है इतनी सैलरी

नीरज अम्बुज, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 04 Dec 2025 11:28 AM IST
सार

रोडवेज में चालक व परिचालकों की भर्ती संविदा पर हो रही है। संविदाकर्मियों की इस वर्ष दो चरणों में हुई भर्तियों में 49 प्रतिशत महिलाएं कंडक्टर बनी हैं, लेकिन संविदा चालक बनने के लिए सिर्फ 34 फीसदी पुरुष भर्ती हुए हैं।

विज्ञापन
UP: Women take the lead in managing roadways buses
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोडवेज बसों की कमान संभालने में महिलाएं आगे हैं। पुरुष पीछे हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं। आंकड़े बता रहे हैं। रोडवेज में संविदाकर्मियों की इस वर्ष दो चरणों में हुई भर्तियों में 49 प्रतिशत महिलाएं कंडक्टर बनी हैं, लेकिन संविदा चालक बनने के लिए सिर्फ 34 फीसदी पुरुष भर्ती हुए हैं।

Trending Videos


रोडवेज में चालक व परिचालकों की भर्ती संविदा पर हो रही है। लखनऊ परिक्षेत्र में इसके लिए इस वर्ष दो रोजगार मेले लग चुके हैं। कमता बस अड्डे पर पुरुषों के लिए संविदा चालक की भर्ती बीती जुलाई और एक व दो दिसंबर को आयोजित की गई। इन दो चरणों में हुई भर्तियों में पुरुषों की भर्ती 34 प्रतिशत ही दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - खुलासा: कफ सिरप की काली कमाई झारखंड में खनन के काम में होनी थी निवेश, झारखंड का मंत्री है मददगार

ये भी पढ़ें - सीमा पार से फंडिंग: खाड़ी देशों में नौकरी करने वाले नेपाली युवाओं को बना रहे मोहरा, नौकरी के बराबर दे रहे सैलरी


पहली भर्ती में 204 पदों पर 75 और दूसरी भर्ती में 120 पदों पर 36 संविदा चालक भर्ती हुए। दोनों भर्तियों में कुल 324 पदों के सापेक्ष सिर्फ 111 पुरुष ही संविदा चालक बनने को तैयार हुए हैं, जबकि महिलाओं के लिए संविदा परिचालकों की हुई दो भर्तियों में 49 प्रतिशत महिलाएं भर्ती हुई हैं। यहां पहली व दूसरी भर्ती में क्रमशः पदों की संख्या 125 एवं 69 थी, जिस पर 65 व 30 महिलाएं भर्ती हुई हैं।

इतनी है तनख्वाह भत्ते व सुविधाएं
रोडवेज में संविदा चालकों व परिचालकों को 2.06 प्रति किमी की दर से भुगतान होता है। भत्ते भी मिलते हैं, जिन्हें मिलाकर 18,000 रुपये तनख्वाह हो जाती है। एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 7.50 लाख रुपये, घायल होने पर तत्काल 10,000 रुपये की सहायता, गंभीर घायल होने पर 25,000 रुपये मिलते हैं। साथ ही पांच निशुल्क यात्रा पास परिजनों के लिए दिए जाते हैं।

पुरुषों का रुझान इसलिए कम...
पुरुषों में संविदा चालक बनने को लेकर कम रुझान के पीछे कई वजहें हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सहालग चल रही है, इसलिए ड्राइविंग के लिए पुरुष कम आ रहे हैं। वहीं, सूत्र बताते हैं कि प्राइवेट बसों में 20-25 हजार रुपये तनख्वाह मिल जाती है। ऊपरी कमाई भी है। साथ ही रोडवेज बसों में दुर्घटना व यातायात चालान होने पर तनख्वाह कटती है। हालांकि, हाल ही में रोडवेज प्रशासन ने पहली बार बस दुर्घटना करने पर क्षति की भरपाई से राहत दी है।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि महिलाओं व पुरुषों के लिए संविदा पर भर्तियों के लिए रोजगार मेले लगाए गए। महिला परिचालकों की भर्ती में अच्छा रुझान देखने को मिला है। भर्ती का सिलसिला आगे भी चलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed