{"_id":"69310490544ca5766d01bb6a","slug":"up-aadhaar-seva-kendras-in-four-districts-including-lucknow-will-start-functioning-from-tomorrow-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कल से शुरू हो जाएंगे लखनऊ समेत चार जिलों के आधार सेवा केंद्र, आठ अन्य जिलों के केंद्र भी शुरू होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कल से शुरू हो जाएंगे लखनऊ समेत चार जिलों के आधार सेवा केंद्र, आठ अन्य जिलों के केंद्र भी शुरू होंगे
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 04 Dec 2025 09:18 AM IST
सार
यूआईडीएआई उपमहानिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह का कहना है कि कई सेवा केंद्रों को शिफ्ट करना था और अन्य में रेनोवेशन व तकनीकी काम करवाना था। इसलिए अस्थायी रूप से इन केंद्रों को बंद किया गया था।
विज्ञापन
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
अस्थायी रूप से दस दिन पहले 12 जिलों में बंद किए गए आधार सेवा केंद्रों में से चार शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। इसमें लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर और आगरा के केंद्र शामिल हैं। आठ अन्य सेवा केंद्र अगले दस दिनों में शुरू हो जाएंगे। इससे बड़ी संख्या में लोगों को सहूलियत मिलेगी।
Trending Videos
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के 12 जिलों में आधार सेवा केंद्र हैं। इन्हें यूआईडीएआई सीधे संचालित करता है। ये केंद्र लखनऊ, कानपुर, गोंडा, ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद और आगरा जिलों में हैं। तकनीकी खामियों को दूर करने, रेनोवेशन व शिफ्टिंग के चलते इन केंद्रों को दस दिन पहले अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसमें लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर और आगरा के केंद्र पांच दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। अन्य सेवा केंद्रों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट करने का काम चल रहा है। इसलिए अभी दस दिन का और वक्त लगने का अनुमान है। इसके बाद ये केंद्र भी शुरू हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी: ओटीएस में मिल रही है भारी छूट, तीन लाख के बिजली बिल में चुकाने पड़े सिर्फ 74 हजार रुपये
ये भी पढ़ें - दरोगा की लिखित परीक्षा की तारीख हुई घोषित, मार्च 2026 की इन तिथियों में होगा आयोजन; यहां से लें डिटेल
केंद्रों के बंद होने से परेशान हो रहे लोग
आधार सेवा केंद्रों पर अधिक मशीनें और मैनपॉवर होने से आधार संबंधी काम तेजी से होते हैं। पर, सेवा केंद्रों के बंद होने से रोजाना बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं। फिलहाल चार जिलों में दो दिन बाद से राहत मिल जाएगी और अन्य में दस दिन बाद स्थिति सामान्य होगी। वहीं, अगले तीन महीने में जब 59 और जिलों में नए सेवा केंद्र खुल जाएंगे तो लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
यूआईडीएआई उपमहानिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह का कहना है कि कई सेवा केंद्रों को शिफ्ट करना था और अन्य में रेनोवेशन व तकनीकी काम करवाना था। इसलिए अस्थायी रूप से इन केंद्रों को बंद किया गया था। चार सेवा केंद्र पांच दिसंबर से शुरू कर दिए जाएंगे। अन्य आठ को शिफ्ट करने का काम तेजी से चल रहा है। दो सप्ताह में इन सभी को शुरू कर दिया जाएगा।