{"_id":"69308f03ac3e91808905f84d","slug":"seven-candidates-absent-in-university-examination-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-140667-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: विवि की परीक्षा में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: विवि की परीक्षा में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के केडीसी में परीक्षा देते विद्यार्थी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बैकपेपर तथा मुख्य परीक्षा बुधवार को किसान पीजी कॉलेज में दूसरे दिन भी जारी रही। इसमें विभिन्न विषयों के कुल सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीबीए की परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे, एमए अंग्रेजी में एक परीक्षार्थी पंजीकृत रहा, जो परीक्षा देने नहीं आया।
परीक्षा का संचालन कर रहे प्रोफेसर उस्मान ने बताया कि बीएससी भौतिकी तृतीय सेमेस्टर के दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि तीन ने परीक्षा दी। एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर में एक ही छात्र पंजीकृत रहा जो परीक्षा में शामिल हुआ। एमए समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर में भी एक ही विद्यार्थी पंजीकृत रहा, जिसने परीक्षा दी।
एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर में एक ही विद्यार्थी पंजीकृत रहा, जो परीक्षा देने नहीं आया। शाम की पाली में बीबीए पंचम सेमेस्टर के लिए 24 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, सभी परीक्षा में उपस्थित रहे। बीएससी भौतिकी पंचम सेमेस्टर के लिए छह परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, इनमें से दो अनुपस्थित रहे, चार ने परीक्षा दी। बीकाम पंचम सेमेस्टर के लिए तीन परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, दो अनुपस्थित रहे, एक ने परीक्षा दी।
छात्राओं की तलाशी तथा निगरानी का काम असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अर्चना निगम, ज्योति रस्तोगी तथा शिक्षणेतर कर्मी विनीता सिंह ने किया। कक्ष निरीक्षक का काम असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार शुक्ल तथा उमेश कुमार सिंह ने किया।
Trending Videos
परीक्षा का संचालन कर रहे प्रोफेसर उस्मान ने बताया कि बीएससी भौतिकी तृतीय सेमेस्टर के दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि तीन ने परीक्षा दी। एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर में एक ही छात्र पंजीकृत रहा जो परीक्षा में शामिल हुआ। एमए समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर में भी एक ही विद्यार्थी पंजीकृत रहा, जिसने परीक्षा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर में एक ही विद्यार्थी पंजीकृत रहा, जो परीक्षा देने नहीं आया। शाम की पाली में बीबीए पंचम सेमेस्टर के लिए 24 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, सभी परीक्षा में उपस्थित रहे। बीएससी भौतिकी पंचम सेमेस्टर के लिए छह परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, इनमें से दो अनुपस्थित रहे, चार ने परीक्षा दी। बीकाम पंचम सेमेस्टर के लिए तीन परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, दो अनुपस्थित रहे, एक ने परीक्षा दी।
छात्राओं की तलाशी तथा निगरानी का काम असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अर्चना निगम, ज्योति रस्तोगी तथा शिक्षणेतर कर्मी विनीता सिंह ने किया। कक्ष निरीक्षक का काम असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार शुक्ल तथा उमेश कुमार सिंह ने किया।