UPSSSC PET 2021: PET के बाद 22,794 पदों पर निकलेंगी भर्तियां, इन योग्यता वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा आवेदन करने का मौका
UPSSSC PET 2021 : PET के परिणामों की घोषणा होने के बाद UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले 22,794 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। इन भर्तियों में सिर्फ PET में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा।

विस्तार
उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से इसके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में 24 अगस्त को PET आयोजित की गई थी और इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। राज्य में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए PET अनिवार्य कर दिया गया है, इसलिए अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणामों को लेकर काफी उत्सुक हैं। PET के परिणाम आने के बाद UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले लेखपाल के 7882 पदों समेत कुल 22,794 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जानी है। अगर आप भी लेखपाल भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो इसकी पक्की एवं बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book - Download Now की सहायता ले सकते हैं।

कब तक हो सकती है परिणामों की घोषणा
PET के परिणामों के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके परिणाम अक्तूबर महीने में घोषित किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इससे संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
किन पदों पर निकलने वाली है भर्ती
PET के बाद मार्च 2022 तक UPSSSC द्वारा कुल 22,794 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। UPSSSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक लेखपाल के 7882 पदों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों के लिए परीक्षा नवंबर में, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पदों के लिए परीक्षा फरवरी 2022 में तथा कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक व समान योग्यता वाले 2000 पदों और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्सरे प्राविधिक व सामान योग्यता वाले 1200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जानी है।
ये भी पढ़ें: UPSSSC PET का परिणाम कब जारी होगा? ऐसे जानें रिजल्ट
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताओं की जानकारी तो अधिसूचना निकलने के बाद ही सामने आ पाएगी। हालांकि, इनकी पिछली भर्तियों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्व लेखपाल के 7882 पदों पर आवेदन करने के लिए इंटर पास, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर आवेदन करने के लिए इंटर पास होने के साथ ANM प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक या समकक्ष डिग्री, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक के 2000 पदों पर आवेदन करने के लिए बारहवीं पास और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर आवेदन करने के लिए बारहवीं पास होने के साथ पद की जरूरत के हिसाब से डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त NDA & NA, यूपी लेखपाल, SSC GD, यूपी SI, समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। इन कोर्सेस से आप सफलता एप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक टेस्ट, करेंट अफेयर्स और ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।