सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Mahatma Gandhi Death Anniversary 2026 Interesting Facts about Father Of nation

Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी को ‘बापू’ क्यों कहा गया? वजह जानकर सोच बदल जाएगी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 27 Jan 2026 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2026: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मनाई जाती है। वे भारत के राष्ट्रपिता के तौर पर प्रसिद्ध हैं और देशवासी महात्मा गांधी को बापू पुकारते हैं। 

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2026 Interesting Facts about Father Of nation
महात्मा गांधी की प्रतिमा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2026: भारत के इतिहास में कुछ नाम ऐसे दर्ज हैं जो सिर्फ किताबों तक नहीं रहे, बल्कि लोगों की जिंदगी का हिस्सब बन गए हैं। महात्मा गांधी एक ऐसा ही नाम हैं। उनके विचार, आदर्श और आचरण का अनुसरण पूरी दुनिया के कई देशों के लोग करते हैं। उन्हें भारत का राष्ट्रपिता माना जाता है लेकिन आम लोग महात्मा गांधी को बापू के नाम से पुकारते हैं। विदेशी भी उन्हें बापू ही कहकर याद करते हैं। 

Trending Videos


महात्मा गांधी सिर्फ इतिहास के पन्नों में दर्ज नेता नहीं थे। वे लोगों की चेतना में बसे ‘बापू’ थे जो सही और गलत में फर्क करना सिखाते थे। उनकी पुण्यतिथि हमें याद दिलाती है कि देश सिर्फ आज़ादी से नहीं, मूल्यों से बनता है। आज जब समाज में हिंसा बढ़ रही है, असहिष्णुता गहरी हो रही है और संवाद की जगह टकराव ले रहा है तब गांधी जी का विचार पहले से ज्यादा प्रासंगिक लगता है। वे हमें सिखाते हैं कि विरोध भी गरिमा के साथ किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्तूबर को हुआ था, वहीं देश की आजादी के बाद 30 जनवरी 1948 को उनका निधन हुआ था। महात्मा गांझी की पुण्यतिथि उनके विचारों की याद दिलाती है।  आइए जानते हैं उनके जीवन के बारे में, क्यों उन्हें बापू और राष्ट्रपिता का दर्जा मिला। यहां जानिए सबकुछ...


महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है?

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मनाई जाती है। 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला भवन में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नाथूराम गोडसे ने शाम की प्रार्थना सभा के दौरान गांधी जी पर गोलियां चलाईं। यह दिन भारत में शहीद दिवस (Martyrs’ Day) के रूप में भी मनाया जाता है। देशभर में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।


महात्मा गांधी को ‘बापू’ क्यों कहा गया?

‘बापू’ शब्द का अर्थ है पिता। महात्मा गांधी को यह नाम यूं ही नहीं मिला। इसके पीछे गहरे भाव और सामाजिक कारण थे।

  • जनता के अपने नेता

गांधी जी सत्ता के नहीं, आम लोगों के नेता थे। वे राजा नहीं थे बल्कि मार्गदर्शक थे जो डांटते भी थे, समझाते भी थे।

  • साधारण जीवन, गहरी सोच

उनका जीवन दिखावे से दूर था। सिर्फ धोती, लाठी, चश्मा यही उनकी सादगी भरी जिंदगी का हिस्सा था जो लोगों को अपनापन देती थी।

  • अहिंसा और सत्य का पिता

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को हिंसा से नहीं, नैतिक शक्ति से लड़ा। देश को उन्होंने सिखाया कि ताकत हथियारों से नहीं, चरित्र से आती है।

  • हर वर्ग के लिए चिंता

गरीब, दलित, महिलाएं, मजदूर गांधी जी सबके लिए बराबर खड़े रहे। इसलिए लोग उन्हें परिवार के मुखिया की तरह देखते थे।


महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता क्यों कहा जाता है?

महात्मा गांधी को सबसे पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था। बापू और राष्ट्रपिता का अर्थ लगभग समान है और उसका विस्तार बड़ा है। वह पूरे देश के पिता या बापू हैं, इसीलिए उन्हें राष्ट्रपिता कहा जाता है। 


पुण्यतिथि पर क्या होता है खास?

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेता राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
  • स्कूलों और संस्थानों में गांधी विचारों पर चर्चा
  • अहिंसा, सत्य और शांति के संदेश का प्रसार
  • देशभर में दो मिनट का मौन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed