सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Marriage Gift Ideas for Friend Bride-to-Be Indian Wedding Essentials Things to Gift

Marriage Gift Ideas: दूल्हा है आपका यार, दुल्हन को दें ऐसा तोहफा जो दिल छू जाए

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 05 Dec 2025 10:00 AM IST
सार

Marriage Gift Ideas for Friend: दोस्त की शादी में उसकी दुल्हन को कुछ खास तोहफे देकर अपनी दोस्ती को जाहिर कर सकते हैं। यहां कुछ दिल छू लेने वाले और काम के गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं जो आपके दोस्त की दुल्हन को बेहद पसंद आएंगे। 

विज्ञापन
Marriage Gift Ideas for Friend Bride-to-Be Indian Wedding Essentials Things to Gift
दुल्हन के लिए तोहफे के आइडिया - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Marriage Gift Ideas for Friend: दोस्ती का रिश्ता वो है जो शादी के बाद भी नहीं बदलता। अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त दूल्हा बन रहा है और आप उसकी होने वाली दुल्हनिया के लिए ऐसा तोहफ़ा चुनना चाहते हैं, जिससे आपकी दोस्ती की झलक भी मिले और उसका महत्व भी। साथ ही दोस्त की होने वाली जीवनसंगिनी के सामने इम्प्रेस भी जमाना है तो ये लेख आपके लिए है। 

Trending Videos


शादी एक नया सफर है, जिसमें नई उम्मीदें, सपने और नई जिम्मेदारियां होती हैं, जो अब आपका दोस्त उठाने वाला है। ऐसे में उसकी शादी में कुछ खास तोहफे देकर अपनी दोस्ती को जाहिर करें। यहां कुछ दिल छू लेने वाले और काम के गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं जो आपके दोस्त की दुल्हन को बेहद पसंद आएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन



पर्सनलाइज्ड कपल प्रोट्रेट 

दोस्त और उसकी पार्टनर के एक खूबसूरत पल को कैनवास पर हमेशा के लिए सजीव कर दें। इससे बेहतर शुरुआत क्या होगी। उनकी पहली डेट या सगाई की तस्वीर, उनके नाम, खास तारीख और उनकी लव स्टोरी पर एक छोटा से कोट के साथ कस्टमाइज्ड करावा सकते हैं। ये उनके लिए खास और यादगार तोहफा होगा, जिसे वह शादी के बाद अपने कमरे में सजा सकते हैं। 


ब्राइड पैंपर किट

दुल्हन बनने की तैयारी में कई बार माइंड और स्किन दोनों स्ट्रेस में आ जाते हैं। शादी से पहले तो कई बार पार्लर जाना, मेकअप, स्किन केयर हो जाता है, लेकिन शादी के बाद लड़कियां थकावट से मुरझा सी जाती हैं। ऐसे में उन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्पा वाउचर और रिलैक्सिंग अरोमा कैंडल्स से भरी किट तोहफे में दे सकते हैं। ये तोहफा आपके यार के प्यार को रिलैक्स होने का मौका देगा और आपकी केयर का अहसास भी कराएगा। 


एलिगेंट मिनिमल ज्वेलरी

ऐसा गिफ्ट भी तोहफे में दे सकते हैं जो कभी स्टाइल से बाहर न जाए। दुल्हन को ब्रेसलेट, पेंडेंट या खूबसूरत इयररिंग्स तोहफे में दे सकते हैं। इस तरह के तोहफे महिलाओं को काफी पसंद आते हैं। ध्यान रखें कि दिखावे से ज्यादा उनकी पसंद मायने रखती है। इसलिए एलिगेंट मिनिमल ज्वेलरी गिफ्ट करें। 


पर्सनलाइज्ड होम डेकोर आइटम्स

अब आपका दोस्त और उनकी पत्नी मिलकर एक नया घर बसाने जा रहे हैं। ऐसे में घर की सजावट से जुड़ा सामान तोहफे में दे सकते हैं। घर के लिए एक कस्टमाइज्ड नेमप्लेट, नाम वाले कस्टम कुशन, फोटो क्लाॅक या हैंडकाफ्टेड लैम्प, ये तोहफे दोस्त और उसकी पार्टनर को पसंद भी आएंगे और उनके काम भी आएंगे। दोस्त का घर आपके तोहफे से रोशन हो जाएगा। 


ब्राइडल हैंडबैग या क्लच किट

शादी के बाद हर मौके के लिए लड़कियों को ब्राइडल हैंडबैग और क्लचकिट की जरूरत पड़ती रहती है। नई दुल्हन के लिए आपका दिया ये तोहफा लाइफसेवर बन जाएगा। मेकअप की जरूरी चीजों से लेकर सुंगध तक सब एक जगह रहेगा। ये स्टाइल और उपयोगिता दोनों के लिहाज से परफेक्ट गिफ्ट बन सकता है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed