सीधी शहर में शुक्रवार की सुबह हाई स्कूल के प्राचार्य अभिमन्यु सिंह के ठिकानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। लगभग 50 सदस्यीय ईओडब्ल्यू टीम ने एक साथ तीन स्थानों सीधी शहर की ऊंची हवेली, पुश्तैनी घर ग्राम मड़वास तथा कुसमी क्षेत्र में स्थित संपत्तियों पर छापामार कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे तब शुरू हुई जब अभिमन्यु सिंह और उनका परिवार गहरी नींद में था।
सूत्रों के अनुसार टीम ने जैसे ही घर का दरवाजा खटखटाया, प्राचार्य अभिमन्यु सिंह ने दरवाजा खोला और अचानक करीब 13 सदस्यीय टीम अंदर दाखिल हो गई। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी अलग-अलग टीमें पहुंचीं जहां पुलिस बल की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी।
ये भी पढ़ें-
बागेश्वर धाम में पहला 'हनुमान चालीसा हवन' संपन्न, कर्ज मुक्ति के लिए दीपक और नकम के साथ होगा अगला हवन
ईओडब्ल्यू टीम के कार्यवाहक निरीक्षक हरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कार्रवाई उनके पास दो महीने पहले रीवा ईओडब्ल्यू कार्यालय में दर्ज हुई शिकायत के आधार पर की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह व्यापक छापामार अभियान शुरू किया गया। टीम प्राचार्य से जुड़े वाहनों के दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड, जमीन और मकान से संबंधित कागजात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लेने में जुटी है।
उन्होंने बताया कि “हम सुबह से छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। अभी तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं और जांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। कार्रवाई पूरी होने तक टीमें विभिन्न ठिकानों पर तैनात रहेंगी।”
इस पूरी कार्रवाई में सीधी पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी भी सहयोग कर रहे हैं। ईओडब्ल्यू टीम ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक से आवश्यक सहायता मांगी थी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहा है।