विदिशा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने खराब सड़कों और धूल की समस्या को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता नेबुलाइज़र मास्क पहनकर और हाथों में नेबुलाइज़र मशीन लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे। इस अनोखे प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि शहर की सड़कों पर उड़ रही धूल से आमजन परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा। प्रदर्शनकारी जुलूस निकालते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और वहां सीएमओ दुर्गेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें- MP Winter Session Live: 'पूरा जंगल अडानी को दे दिया, क्या यही है वन अधिनियम', विरोध में कांग्रेस का वाक आउट
ज्ञापन लेने के बाद सीएमओ दुर्गेश ठाकुर ने बताया कि सड़क सुधार के लिए विधायक निधि से टेंडर जारी किए जा चुके हैं। कुछ सड़कों के कार्य गुणवत्ता के कारण रोक दिए गए थे, इसी वजह से पूर्व ठेकेदारों के भुगतान रोककर उनके टेंडर भी रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर की खराब सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।