{"_id":"6932b999c2f908f8000e4fee","slug":"mp-winter-session-bjp-s-show-of-strength-on-the-last-day-of-the-session-highlighting-the-government-s-achiev-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Winter Session: सत्र के आखिरी दिन भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, 2 साल बेमिसाल बताकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Winter Session: सत्र के आखिरी दिन भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, 2 साल बेमिसाल बताकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:25 PM IST
सार
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में 2 साल बेमिसाल की तख्तियों के साथ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। विधायक रामेश्वर शर्मा और अभिलाष पांडे ने दावा किया कि मोहन यादव सरकार ने विकास, विरासत संरक्षण और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय काम किया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार अंत्योदय, गरीब कल्याण और विरासत से विकास की नीति पर आगे बढ़ रही है।
विज्ञापन
विधानसभा परिसर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। 2 साल बेमिसाल की तख्तियां लेकर भाजपा विधायक सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है।
विरासत से विकास की यात्रा जारी
सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जनकल्याण, विकास और डबल इंजन की अवधारणा को सफलतापूर्वक लागू किया है।सारंग ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है। हमारा लक्ष्य गरीब कल्याण है। हम विरासत को भी सहेजेंगे और विकास भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह विकास और कल्याण की यात्रा आगे भी लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- विस में 13476 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पारित, नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने घेरा
जनता के विकास पर कांग्रेस उस्तरा न चलाए
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और नवाचार को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस “सिर्फ आरोप लगाने में लगी है।
शर्मा ने कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि जनता के विकास पर उस्तरा चलाना बंद करो, जो प्रगति हो रही है उसे स्वीकार करो।
यह भी पढ़ें-विधानसभा परिसर में BJP विधायकों ने जमकर की नारेबाजी, बताई वजह, क्या बोले?
मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार सशक्त
भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार सशक्त, स्थिर और तेजी से काम करने वाली बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि सरकार संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर लगातार ध्यान दे रही है। कांग्रेस पर हमला करते हुए पांडे ने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है जिसने जनता के साथ विश्वासघात और भ्रष्टाचार किया। आज वह विकास का विरोध कर केवल भ्रम फैलाने में लगी है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
विरासत से विकास की यात्रा जारी
सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जनकल्याण, विकास और डबल इंजन की अवधारणा को सफलतापूर्वक लागू किया है।सारंग ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है। हमारा लक्ष्य गरीब कल्याण है। हम विरासत को भी सहेजेंगे और विकास भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह विकास और कल्याण की यात्रा आगे भी लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- विस में 13476 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पारित, नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने घेरा
जनता के विकास पर कांग्रेस उस्तरा न चलाए
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और नवाचार को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस “सिर्फ आरोप लगाने में लगी है।
शर्मा ने कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि जनता के विकास पर उस्तरा चलाना बंद करो, जो प्रगति हो रही है उसे स्वीकार करो।
यह भी पढ़ें-विधानसभा परिसर में BJP विधायकों ने जमकर की नारेबाजी, बताई वजह, क्या बोले?
मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार सशक्त
भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार सशक्त, स्थिर और तेजी से काम करने वाली बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि सरकार संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर लगातार ध्यान दे रही है। कांग्रेस पर हमला करते हुए पांडे ने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है जिसने जनता के साथ विश्वासघात और भ्रष्टाचार किया। आज वह विकास का विरोध कर केवल भ्रम फैलाने में लगी है।

कमेंट
कमेंट X