देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल उन्हें एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वह हमेशा अपने बेबाक भाषण के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने कई मौौकों पर ऐसी बाते कही है जो यादगार बन गई। आइए जानते हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 10 मशहूर कोट्स...
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता
हम अहिंसा में आस्था रखते हैं और चाहते हैं कि विश्व के संघर्षों का समाधान शांति और समझौते के मार्ग से हो ।
मनुष्य-मनुष्य के संबंध अच्छे रहें, सांप्रदायिक सद्भाव रहे, मजहब का शोषण न किया जाए, जाति के आधार पर लोगों की हीन भावना को उत्तेजित न किया जाए, इसमें कोई मतभेद नहीं है ।
अगर परमात्मा भी आ जाए और कहे कि छुआछूत मानो, तो मैं ऐसे परमात्मा को भी मानने को तैयार नहीं हूं किंतु परमात्मा ऐसा कह ही नहीं सकता ।