{"_id":"680dac8ccf829bfffd0bae0a","slug":"common-mistakes-to-avoid-while-walking-know-how-to-fix-them-walk-karte-samay-kabhi-na-kare-ye-galtiyan-2025-04-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fitness Tips: वॉक करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा कोई लाभ","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
Fitness Tips: वॉक करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा कोई लाभ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sun, 27 Apr 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
सही तकनीक और सावधानी के साथ वॉक करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप भी वॉक को अपनी फिटनेस का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो इन गलतियों से बचना बेहद जरूरी है।

वॉक करते समय होने वाली गलतियां
- फोटो : Adobe

Trending Videos
विस्तार
Walking Mistakes To Avoid: पैदल चलना एक बेहतरीन व्यायाम है जो हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे शरीर फिट और एक्टिव रहता है। लेकिन अक्सर लोग वाॅक करते समय कुछ सामान्य गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से उन्हें पूरा लाभ नहीं मिल पाता।
विज्ञापन
Trending Videos
कुछ लोग वाॅक तो करते हैं लेकिन स्वास्थ्य पर इसका कोई असर नहीं दिखता। पैदल चलने के बाद भी अगर आप की सेहत पर इसका सकारात्मक प्रभाव न दिखे तो समझ लीजिए कि आप वॉक करते समय कुछ गलतियां कर रहे हैं। सही तकनीक और सावधानी के साथ वॉक करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप भी वॉक को अपनी फिटनेस का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो इन गलतियों से बचना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वॉक करते समय होने वाली गलतियां
गलत पॉश्चर में चलना
पैदल चलने की एक सही तकनीक है। झुककर या बहुत तेजी से सिर झुकाकर चलने से गर्दन और पीठ में दर्द हो सकता है। चलते समय पीठ सीधी और कंधे रिलैक्स रखें। आंखें सामने होनी चाहिए और वॉक के दौरान लंबी लंबी सांस लें।
वॉर्मअप न करना
अक्सर लोग सीधे तेज गति से पैदल चलना शुरू कर देते हैं। इससे उनके पैरों या शरीर में दर्द हो सकता है। वॉक शुरू करने से पहले हल्का स्ट्रेचिंग कर लें और शुरुआत में धीरे धीरे चलें। बिना वॉर्मअप के अचानक तेज चलना मांसपेशियों में खिंचाव का कारण बन सकता है।
Steps Count: पैदल चलने से होते हैं शरीर को गजब के फायदे, जानें एक दिन में कितने कदम चलना चाहिए
चलने की गति
पैदल चलते समय लोग चलने की गति पर ध्यान नहीं देते। धीरे चलने से शरीर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। वहीं बिना आदत के बहुत तेज चलना जल्दी थका सकता है। अपनी क्षमता के अनुसार मध्यम गति से चलना चाहिए और धीरे धीरे अपनी चलने की गति को बढ़ाना चाहिए।
वॉक का सही समय
कुछ लोग जब वक्त मिलता है तभी वाॅक करने लगते हैं। लेकिन इससे आपके शरीर पर नकारात्मक असर भी हो सकता है। जैसे गर्मी में दोपहर के समय वॉक करना डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ा सकता है। सुबह या शाम के समय वॉक करना बेहतर होता है जब मौसम ठंडा और हवा ताजगी भरी हो।
खाली पेट वॉक करना
कई बार लोग सुबह उठकर पूरी तरह से खाली पेट वॉक करते हैं। खाली पेट वाॅक करने से चक्कर या कमजोरी महसूस हो सकती है। वॉक पर जाने से 30-45 मिनट पहले हल्का स्नैक जैसे फल या सूखे मेवे खाना फायदेमंद होता है।
-----------------
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।