{"_id":"680b7b1e5327c75f7f0dcea8","slug":"high-bp-control-yoga-poses-to-reduce-hypertension-in-hindi-2025-04-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Yoga Tips: हाई ब्लड प्रेशर को काबू करने के लिए फायदेमंद हैं ये तीन योगासन","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
Yoga Tips: हाई ब्लड प्रेशर को काबू करने के लिए फायदेमंद हैं ये तीन योगासन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 26 Apr 2025 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार
अगर आप भी हाई बीपी से परेशान हैं, तो योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके बेहतर स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाएं।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए योग
- फोटो : Adobe

Trending Videos
विस्तार
Yoga Poses To Reduce Hypertension: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी, बढ़ता तनाव, अनियमित दिनचर्या और खराब खानपान की वजह से हाई ब्लड प्रेशर एक आम लेकिन गंभीर समस्या बनता जा रहा है। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेलियर जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है।
विज्ञापन
Trending Videos
हाई ब्लड प्रेशर तब होता है जब धमनियों में रक्त का दबाव सामान्य से अधिक हो जाता है। इसके कुछ सामान्य लक्षण हो सकते हैं जैसे, सिरदर्द, चक्कर आना, थकान महसूस होना,धुंधला दिखना, सीने में भारीपन या दर्द, तेज़ धड़कन, सांस लेने में परेशानी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस लेख में हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए असरदार योगासनों के बारे में बताया जा रहा है।
शवासन
तनाव कम करता है, मन को शांत करता है। शवासन के अभ्यास के लिए पीठ के बल लेट जाएं और शरीर को पूरी तरह ढीला छोड़ दें। धीरे-धीरे सांस लें और मन को शांत करें। 5-10 मिनट तक इस मुद्रा में रहें।
भ्रामरी प्राणायाम
मस्तिष्क को शांत करता है और रक्तचाप को संतुलित रखता है। इसके अभ्यास के लिए आरामदायक मुद्रा में बैठकर आंखें बंद कर लें। अब कानों पर अंगूठे और बाकी उंगलियां आंखों पर हल्के से रखें। गहरी सांस लें और सांस छोड़ते समय "हम्म्म" की ध्वनि करें। इस प्रक्रिया को 5 से 7 बार दोहराएं।
बालासन
शरीर और मन को विश्राम देता है।अभ्यास के लिए घुटनों के बल बैठकर सिर को जमीन पर टिकाएं और हाथों को आगे की ओर फैलाएं।
नोट: यह लेख योगगुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।