सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Yoga and Health ›   Workout Mistakes Why Your Not Losing Weight After Exercising, Yoga And Diet in hindi

Workout Mistakes: डाइट, योग और वर्कआउट के बाद भी नहीं घट रहा है वजन? जानिए क्या है वजह

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 27 Dec 2025 09:46 AM IST
विज्ञापन
सार

Workout Mistakes : लोग वजन कम करने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, योग करते हैं और खाना कम कर देते हैं यानी डाइटिंग करते हैं लेकिन उसके बाद भी उनके वजन पर कुछ ज्यादा असर देखने को नहीं मिलता, इसका कारण जानकर आप अपने वजन को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं।

Workout Mistakes Why Your Not Losing Weight After Exercising, Yoga And Diet in hindi
वजन घटाते समय क्या गलतियां करते हैं लोग - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Workout Mistakes: आज का दौर फिटनेस का है। जिम भरे हैं, योग मैट घर-घर में बिछे हैं  और डाइट चार्ट मोबाइल में सेव हैं, फिर भी वेट लाॅस मशीन की सुई  अपनी ही जगह पर अटकी रहती है। इतना सब के बाद  भी अगर आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो उसकी मेहनत की कमी नहीं, गलत आदतें और अधूरी समझ हैं।

Trending Videos


शरीर को समय, अनुशासन और संतुलन चाहिए। मगर आज हम नतीजे रातों-रात चाहते हैं। शरीर मशीन नहीं है। अगर डाइट, योग और वर्कआउट सब कुछ करने के बाद भी वजन कम नहीं हो रहा, तो इसका मतलब यही है कि कहीं न कहीं आप वही गलती दोहरा रहे हैं, जो ज़्यादातर लोग करते हैं। आइए जानते हैं कि वजन घटाने में क्या गलतियां लोग करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


डाइट, योग और वर्कआउट के बाद भी वजन न घटने की असली वजहें

जरूरत से ज्यादा या गलत डाइट

कम खाना हमेशा सही नहीं होता। बहुत कम कैलोरी लेने से शरीर स्टार्वेशन मोड में चला जाता है और फैट पकड़कर बैठ जाता है। दूसरी तरफ, हेल्दी के नाम पर ज्यादा ड्राई फ्रूट्स, स्मूदी और घी भी वजन बढ़ा सकते हैं। इसलिए डाइट अपने शरीर, क्षमताओं और जरूरतों के मुताबिक रखें।

सिर्फ कार्डियो पर भरोसा

रोज ट्रेडमिल पर पसीना बहाना काफी नहीं है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के बिना मसल्स नहीं बनतीं और मसल्स के बिना फैट नहीं जलता। इसके लिए सिर्फ कार्डियो पर भरोसा न करें।

नींद की अनदेखी

6 घंटे से कम नींद हार्मोन बिगाड़ देती है। नींद की कमी से कोर्टिसोल बढ़ता है और फैट जमा होता है, खासकर पेट पर। अक्सर लोग वजन घटाने के सारे तरीके अपनाते हैं लेकिन नींद पूरी नहीं करते, ये भी सही परिणाम देने में बाधक कारक है।

योग और वर्कआउट के बाद ओवरईटिंग

आज तो एक्सरसाइज की है, कहकर ज्यादा खाना या ज्यादा खाकर ये कहना कि आज ज्यादा एक्सरसाइज कर लूंगा, सबसे बड़ी फिटनेस गलती है। कैलोरी आउट से ज्यादा कैलोरी इन से वजन वहीं ठहर जाता है। 

एक ही रूटीन महीनों तक

शरीर समझदार है। वही एक्सरसाइज, वही डाइट तो रिज़ल्ट भी वही रहेगा। रूटीन बदलना मजबूरी है।

स्ट्रेस और मानसिक थकान

तनाव चुपचाप वजन बढ़ाता है। ध्यान, प्राणायाम और साइलेंस से स्ट्रेस और मानसिक थकान को कम करें ताकि वजन काबू में करना आसान हो जाए। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed