01:42 PM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: पाकिस्तान को चौथा झटका
आखिरकार भारत को वो सफलता मिल ही गई, जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था। 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दीपेश ने कनिष्क के हाथों समीर मिन्हास को कैच कराया। वह 113 गेंदों में 17 चौके और नौ छक्के की मदद से 172 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब फरहान यूसफ का साथ देने हुजैफा अहसान आए हैं। 43 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 302 रन हो गया है।
01:19 PM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: समीर और अहमद की शतकीय साझेदारी टूटी
खिलन पटेल ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। उन्होंने अहमद हुसैन को अपना शिकार बनाया। वह 72 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए उस्मान ने समीर मिन्हास के साथ 137 रनों की साझेदारी निभाई। अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान फरहान यूसुफ आए हैं। 38 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 260 रन है।
01:16 PM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: अहमद हुसैन का अर्धशतक
फाइनल में पाकिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाया है। अहमद हुसैन ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह समीर मिन्हास के साथ 137 रनों की पारी निभा चुके हैं।
12:36 PM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: फाइनल में समीर मिन्हास का शतक
भारत के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है। वह अंडर-19 एशिया कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष पर भारत के वैभव सूर्यवंशी हैं। समीर ने अहमद हुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है।
11:59 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: 123 पर पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान को दूसरा झटका खिलान पटेल ने दिया। उन्होंने उस्मान खान को अपना शिकार बनाया। वह 35 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए उस्मान ने समीर मिन्हास के साथ 92 रनों की साझेदारी निभाई। अब अहमद हुसैन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 18 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 128 रन है।
11:36 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: फाइनल में समीर का अर्धशतक
फाइनल मुकाबले में समीर मिन्हास ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस टूर्नामेंट में यह उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक है। वह उस्मान के साथ 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं और पाकिस्तान का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है।
11:20 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: समीर और उस्मान के बीच 30+ रन की साझेदारी
समीर और उस्मान के बीच 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, पाकिस्तान का स्कोर भी 70 के करीब पहुंच गया है। अब भारत की नजर दूसरे विकेट पर है।
10:52 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: भारत को पहली सफलता
भारत को पहली सफलता हेनिल पटेल ने दिलाई। उन्होंने हम्जा जहूर को आयुष म्हात्रे के हाथों कैच कराया। वह 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। हम्जा ने समीर मिन्हास के साथ पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। अब समीर का साथ देने उस्मान खान आए हैं।
10:49 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: तीन ओवर का खेल पूरा
तीन ओवर का खेल पूरा हो चुका है। समीर मिन्हास 11 और हम्जा जहूर 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत की नजर पहले विकेट पर है।
10:34 AM, 21-Dec-2025
IND U19 vs PAK U19 Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। समीर मिन्हास और हम्जा जहूर क्रीज पर मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर किशन कुमार डाल रहे हैं।