सब्सक्राइब करें

Bihar Exit Polls Result Live: एग्जिट पोल्स में 'बिहार में बहार-नीतीशे कुमार', 12 पोल में NDA को बहुमत का आसार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 11 Nov 2025 08:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bihar Exit Poll Result 2025 Live News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। सबकी नजरें एग्जिट पोल पर हैं। अलग-अलग सर्वे एजेंसियां बिहार में अगली सरकार को लेकर पूर्वानुमान जारी कर चुकी हैं। अधिकांश अनुमानों में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार हैं। अब 14 नवंबर को होने वाली मतगणना में साफ होगा कि राज्य में किसके नेतृत्व में सरकार बनेगी। अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में देखिए एग्जिट पोल अनुमानों में कौन सा दल या गठबंधन कितनी सीटें जीत सकता है... 

 

Bihar exit poll results live updates assembly election Bihar vidhan sabha chunav 2025 results prediction
बिहार चुनाव 2025 के बाद एग्जिट पोल के अनुमान - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

08:07 PM, 11-Nov-2025

Bihar Exit Polls Result Live: एनडीए को 167 से 187 सीटें मिल सकती हैं...

बिहार चुनाव 2025 के बाद एग्जिट पोल के अनुमान - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बिहार चुनाव के बाद कामाख्या एनालिटिक्स ने जो एग्जिट पोल अनुमान जारी किए हैं, उसके मुताबिक एनडीए को 167 से 187 सीटें मिल सकती हैं। महागठबंधन को 54 से 74 सीटें मिलने का अनुमान है। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। अन्य और निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में 2-7 सीटें जा सकती हैं।
07:42 PM, 11-Nov-2025

Bihar Exit Polls Result Live: 11 एजेंसियों का एग्जिट पोल अनुमान, जानिए किसने, किस गठबंधन को कितनी सीटें दीं

बिहार में दोनों चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद अब तक 11 एग्जिट पोल अनुमान सामने आ चुके हैं। मैट्रिज आईएएनएस, पीपल्स पल्स, जेवीसी पोल, पीपल्स इनसाइट, चाणक्य स्ट्रैटजीज, चाणक्य स्ट्रैटजीज, पोलस्ट्रैट, पोल डायरी, प्रजा पोल एनालिटिक्स, टीआईएफ रिसर्च, पी-मार्क और डीवी रिसर्च के अनुमानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के आसार हैं।
07:26 PM, 11-Nov-2025

Bihar Exit Polls Result Live: सभी एग्जिट पोल एजेंसियों का आकलन, एनडीए को स्पष्ट बहुमत...

बिहार चुनाव 2025 के बाद एग्जिट पोल के अनुमान - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बिहार में मतदान के बाद अब 11 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल अनुमान आ चुके हैं। सभी एग्जिट पोल एजेंसियों के आकलन के मुताबिक एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है। 
07:00 PM, 11-Nov-2025

Bihar Chunav Exit Poll Live: 10 एजेंसियों के एग्जिट पोल अनुमान

बिहार में दोनों चरणों का मतदान खत्म होने के बाद अब तक जिन 10 एजेंसियों के एग्जिट पोल अनुमान सामने आए हैं, उनमें सभी एजेंसियां एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगा रहे हैं।
06:54 PM, 11-Nov-2025

Bihar Chunav Exit Poll Live: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार

बिहार चुनाव 2025 के बाद एग्जिट पोल के अनुमान - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान समाप्त हो चुके हैं। अब तक सामने आए नौ एग्जिट पोल अनुमानों के मुताबिक बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA के जीतने  के आसार हैं।
06:51 PM, 11-Nov-2025

Exit Poll Bihar Election 2025 Live: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत

बिहार चुनाव 2025 के बाद एग्जिट पोल के अनुमान - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
अधिकांश एग्जिट पोल अनुमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल दलों को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
06:41 PM, 11-Nov-2025

Bihar Chunav Exit Poll Live: मैट्रिज-IANS के एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें?

बिहार चुनाव 2025 के बाद एग्जिट पोल के अनुमान - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मैट्रिज-IANS का एग्जिट पोल में भाजपा को 65-73, जदयू को 67-75, लोजपा (रामविलास) को 7-9, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 4-5 और आरएलएम को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
06:35 PM, 11-Nov-2025

Bihar Chunav Exit Poll Live: नीतीश या तेजस्वी... मैट्रिज-IANS के एग्जिट पोल में किसकी बनी सरकार?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मैट्रिज-IANS का एग्जिट पोल सामने आया है. इस एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
05:48 PM, 11-Nov-2025

Exit Poll Bihar Election 2025 Live: 2020 में कैसे थे एग्जिट पोल?

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का एग्जिट पोल - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

 

2020 में एक बार फिर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिला, लेकिन इस बार दलों में हेर फेर था। पिछली बार के समीकरण इस बार बदल चुके थे। इस बार एनडीए में भाजपा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी शामिल थी। इसके साथ वीआईपी और हम भी एनडीए का हिस्सा था। महागठबंधन की बात करें तो इसमें राजद, कांग्रेस और बाकि वाम दल शामिल थे। एग्जिट पोल की बात करें तो महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलते हुए दिखाया गया था। किसी ने अपने पोल में एनडीए को बहुमत का आंकड़ा नहीं दिया था। लेकिन दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई थी। 

केवल दो एग्जिट पोल टुडेज चाणक्य और टाइम्स नेटवर्क ने महागठबंधन को बहुमत नहीं दिया था, बाकि सभी ने महागठबंधन को सौ से अधिक सीटें मिलते हुए दिखाया था। इस आंकड़े के साथ महागठबंधन सरकार बनते हुए नजर आ रही थी। 

एबीपी- सी वोटर के द्वारा एनडीए को 104-128, महागठबंधन को 108-131 और अन्य को 6-23 सीट मिलती हुई दिखाई गई थी। 

आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को 69-91, महागठबंधन को 139-161 और अन्य को 6-10 सीटें मिलते हुए दिखाई थी। 

रिपब्लिक भारत जन की बात में एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138 और अन्य को 3-6 सीटें मिली थी। 

टुडेज चाणक्य के अनुसार बताया गया था कि एनडीए को 82, महागठबंधन को 106 और अन्य को 52 सीटें मिलेगी। 

टाइम्स नेटवर्क ने एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 और अन्य को छह सीटें दिखाई थी। 

05:14 PM, 11-Nov-2025

Bihar Chunav Exit Poll Live: ओपिनियन पोल के बारे में रोचक जानकारी:

 

  • दुनिया में चुनावी सर्वे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई।

  • जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन ने अमेरिकी सरकार के कामकाज पर लोगों की राय जानने के लिए ये सर्वे किया था।

  • बाद में ब्रिटेन ने 1937 और फ्रांस ने 1938 में अपने यहां बड़े पैमाने पर पोल सर्वे कराए।

  • इसके बाद जर्मनी, डेनमार्क, बेल्जियम तथा आयरलैंड में चुनाव पूर्व सर्वे कराए गए।

एग्जिट पोल के बारे में रोचक जानकारी: 

  • एग्जिट पोल की शुरुआत नीदरलैंड के समाजशास्त्री और पूर्व राजनेता मार्सेल वॉन डैम ने की थी।

  • वॉन डैम ने पहली बार 15 फरवरी 1967 को इसका इस्तेमाल किया था। उस समय नीदरलैंड में हुए चुनाव में उनका आकलन बिल्कुल सटीक रहा था। 

  • भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन (आईआईपीयू) के प्रमुख एरिक डी कोस्टा ने की थी।

  • 1996 में एग्जिट पोल सबसे अधिक चर्चा आए। उस समय दूरदर्शन ने सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) को देशभर में एग्जिट पोल कराने के लिए अनुमति दी थी।

  • 1998 में पहली बार टीवी पर एग्जिट पोल का प्रसारण किया गया।

Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed