Gujarat Election Phase 2 Live: गुजरात में मतदान खत्म, पांच बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने डाला वोट
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 2nd Charan Matdan Live: गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हुआ। जिन जिलों में मतदान हुआ है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। पढ़िए पल-पल के अपडेट्स...
लाइव अपडेट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात में चल रही दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा।'
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने परिवार के साथ वडोदरा में वोट डाला। यूसुफ ने लोगों से भी बढ़चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, इरफान पठान ने कहा, 'मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है। मुझे पता चला है कि अब तक केवल 60% मतदान हुआ है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आएं और इसे बढ़ाएं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा देश एक महाशक्ति बन सकता है। हमारे पास युवा और क्षमता है।'
Former Indian cricketers Yusuf Pathan and Irfan Pathan along with their family members cast their votes at a polling booth in Vadodara for the second phase of #GujaratAssemblyPolls
— ANI (@ANI) December 5, 2022
"I appeal to people to come out and vote," says former Indian Cricketer Yusuf Pathan pic.twitter.com/jf4uhySB9P
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दांता विधानसभा क्षेत्र का मामला भी उठाया। कहा, 'कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग को सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया। भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, हालांकि वहां शराब पर प्रतिबंध है, चुनाव आयोग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।'
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदान के दिन रोड शो करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया। इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।'
During the polling day, PM Modi did a roadshow of two & half hours while he went to cast his vote. Will appeal to EC against it, seems like Election Commission is willingly under pressure: Cong Spokesperson Pawan Khera on Gujarat Polls 2022 pic.twitter.com/qq6ZZcVQWT
— ANI (@ANI) December 5, 2022
खेड़ा के नडियाद में दिव्यांग अंकित सोनी ने वोट डाला। अंकित ने कहा, 'मैंने 20 साल पहले एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे, लेकिन इसने मुझे वोट डालने से कभी नहीं रोका। मैं अब वोट देने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करता हूं।'
A differently-abled voter casts his vote for the second phase of #GujaratAssemblyPolls in Nadiad, Kheda
— ANI (@ANI) December 5, 2022
"I lost both my hands 20 years ago in an accident but that did never stop me from casting my vote. I use my feet to vote now," said Ankit Soni pic.twitter.com/mJW7IhWqRl
गुजरात के आणंद के अंकलाव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण किया।
#GujaratAssemblyPolls | Police bring the situation under control at Keshavpura polling station under Anklav assembly constituency in Anand where a scuffle between BJP and Congress workers reportedly took place during polling. pic.twitter.com/xLAOU3XZVP
— ANI (@ANI) December 5, 2022