सब्सक्राइब करें

Gujarat Election Phase 2 Live: गुजरात में मतदान खत्म, पांच बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने डाला वोट

इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Mon, 05 Dec 2022 09:54 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 2nd Charan Matdan Live: गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हुआ। जिन जिलों में मतदान हुआ है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। पढ़िए पल-पल के अपडेट्स...

Gujarat Election Phase 2 Voting Live: 2nd Charan Chunav on 93 Assembly Seats Exit Poll Result News in Hindi
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:37 PM, 05-Dec-2022
गुजरात में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हालांकि, अभी ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं। 
04:40 PM, 05-Dec-2022
ममता बनर्जी ने पीएम पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात में चल रही दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा।'
03:35 PM, 05-Dec-2022
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक कुल 50.51 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अहमदाबाद में 44.672%, आणंद में 53.75%, अरावली 54.19%, बनासकांठा में 55.52%, छोटा उदयपुर में 54.40%, दाहोद में 46.17%, गांधीनगर में 52.05%, खेड़ा में 53.94% मेहसाणा में 51.33%, महिसागर में 48.54%, पंच महल 53.84%, पाटन में 50.97%, साबरकांठा में 57.23%, वड़ोदरा में 49.69%  लोगों ने वोट डाला। 
03:33 PM, 05-Dec-2022
इरफान और यूसुफ पठान ने डाला वोट
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने परिवार के साथ वडोदरा में वोट डाला। यूसुफ ने लोगों से भी बढ़चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, इरफान पठान ने कहा, 'मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है। मुझे पता चला है कि अब तक केवल 60% मतदान हुआ है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आएं और इसे बढ़ाएं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा देश एक महाशक्ति बन सकता है। हमारे पास युवा और क्षमता है।'
 
 
03:26 PM, 05-Dec-2022
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दांता विधानसभा क्षेत्र का मामला भी उठाया। कहा, 'कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग को सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया। भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, हालांकि वहां शराब पर प्रतिबंध है, चुनाव आयोग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।'
 
03:20 PM, 05-Dec-2022
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदान के दिन रोड शो करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया। इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।'
   
विज्ञापन
विज्ञापन
03:19 PM, 05-Dec-2022
दिव्यांग मतदाता ने डाला वोट
खेड़ा के नडियाद में दिव्यांग अंकित सोनी ने वोट डाला। अंकित ने कहा, 'मैंने 20 साल पहले एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे, लेकिन इसने मुझे वोट डालने से कभी नहीं रोका। मैं अब वोट देने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करता हूं।'
 
03:16 PM, 05-Dec-2022
आणंद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई
गुजरात के आणंद के अंकलाव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण किया। 
 
01:57 PM, 05-Dec-2022
चुनाव आयोग के अनुसार,दोपहर एक बजे तक अहमदाबाद में 30.82%, आणंद में 37.06%, अरावली 37.12%, बनासकांठा में 37.48%, छोटा उदयपुर में 38.18%, दाहोद में 34.46%, गांधीनगर में 36.49%, खेड़ा में 36.03% मेहसाणा में 35.35%, महिसागर में 29.72%, पंच महल 37.09%, पाटन में 34.74%, साबरकांठा में 39.73%, वड़ोदरा में 34.07% वोटिंग हुई है। 
01:55 PM, 05-Dec-2022
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में दोपहर एक बजे तक कुल 34.74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed