सब्सक्राइब करें

Budget Session LIVE: लोकसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक के लिए स्थगित; राज्यसभा में शाह का माकपा सांसद पर तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 21 Mar 2025 06:35 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं। सरकार आज बजट पास कराने की कोशिश करेगी। जिसे लेकर पार्टियों ने व्हिप जारी किया हैं। संसद की कार्यवाही की पल-पल की अपडेट यहां पढें....।

Parliament budget session live update in hindi lok Sabha Rajya Sabha news
संसद का बजट सत्र - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

06:32 PM, 21-Mar-2025

लोकसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 24 मार्च तक के लिए स्थगित।
 
06:30 PM, 21-Mar-2025

लोकसभा से विनियोग विधेयक पारित

लोकसभा ने विनियोग विधेयक (3), 2025 पारित किया।
 
06:29 PM, 21-Mar-2025

लोकसभा में मतदान के पहुंचे पीएम मोदी

लोकसभा में कई मंत्रालयों की बकाया अनुदानों की मांगों पर मतदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में पहुंचे।
 
04:06 PM, 21-Mar-2025

अमित शाह ने सीपीआईएम सांसद पर कसा तंज

राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्च के दौरान सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास की तरफ से एलन मस्क के एआई टूल ग्रोक की तरफ से विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया गया। जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने उनपर तंज कसते हुए कहा, 'मैं जॉन साहब को विनती करना चाहता हूं, कि अकेली उनकी ही पार्टी अंतरराष्ट्रीय पार्टी है, बाकी सभी भारतीय पार्टियां है। आप भारत की बात करो, मस्क-मस्क क्या कर रहे हो'।
 

03:58 PM, 21-Mar-2025

अमेरिका ने पारस्परिक व्यापार और शुल्कों पर जारी किया ज्ञापन

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि, संयुक्त राज्य अमेरिका ने 13 फरवरी, 2025 को पारस्परिक व्यापार और शुल्कों पर एक ज्ञापन जारी किया है, जिसमें वाणिज्य सचिव और संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि को व्यापारिक साझेदारों की तरफ से अपनाई गई किसी भी गैर-पारस्परिक व्यापार व्यवस्था से अमेरिका को होने वाले नुकसान की जांच करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी है और प्रत्येक व्यापारिक साझेदार के लिए विस्तृत प्रस्तावित उपायों के साथ एक रिपोर्ट प्रदान करनी है, जिसके आधार पर, संबंधित व्यापारिक साझेदार के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई किसी भी प्रासंगिक अमेरिकी कानून के तहत की जा सकती है। आज की तारीख तक, अमेरिका की तरफ से भारत पर पारस्परिक शुल्कों समेत देश-विशिष्ट का कोई अधिरोपण नहीं किया गया है। अमेरिका की तरफ से बिना किसी छूट के सभी देशों से स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। इन शुल्कों के प्रभाव, जो मौजूदा अतिरिक्त शुल्कों पर एक बढ़ोतरी है, का बारीकी से मूल्यांकन किया जा रहा है क्योंकि इन क्षेत्रों में कुछ प्रमुख निर्यातक देशों को पहले की छूट की तुलना में कोई छूट नहीं है।


 
03:37 PM, 21-Mar-2025

'गृह मंत्रालय बहुत कठिन परिस्थितियों में काम करता है'

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'एक तरह से गृह मंत्रालय बहुत कठिन परिस्थितियों में काम करता है। संविधान ने कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों को दी है। सीमा सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है। यह एक सही निर्णय है। इसमें कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जब कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों की है, तो 76 साल बाद अब ऐसी स्थिति है कि कई तरह के अपराध राज्य की सीमा तक सीमित नहीं रह गए हैं, वे अंतरराज्यीय भी हैं और बहुराज्यीय भी हैं - जैसे नारकोटिक्स, साइबर अपराध, संगठित अपराध गिरोह, हवाला। ये सभी अपराध सिर्फ एक राज्य के भीतर नहीं होते हैं। देश में कई अपराध देश के बाहर से भी होते हैं। इसलिए इन सबको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय में बदलाव करना जरूरी हो जाता है। मैं यह गर्व के साथ कहता हूं कि 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय में लंबे समय से लंबित बदलाव एक बार में किए हैं।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
03:34 PM, 21-Mar-2025

राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा

राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, '21 सदस्यों ने यहां अपने विचार प्रस्तुत किए। एक तरह से गृह मंत्रालय के अनेक कार्यों के आयामों को समेटने का प्रयास किया गया। सबसे पहले मैं उन हजारों राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ सीमाओं को मजबूत करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया'।
 

 
01:26 PM, 21-Mar-2025

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने जज के आवास से नकदी मिलने का मुद्दा उठाया

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में दिल्ली हाईकोर्ट के जज के आवास से नकदी मिलने का मामला उठाया। जयराम रमेश ने न्यायिक जवाबदेही पर सभापति का जवाब मांगा और उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग के संबंध में लंबित नोटिस की याद दिलाई। नकदी की कथित बरामदगी से संबंधित मुद्दे पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें इस बात से परेशानी है कि घटना हुई लेकिन तत्काल सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटना किसी राजनेता, नौकरशाह या उद्योगपति से संबंधित होती तो संबंधित व्यक्ति तुरंत 'लक्ष्य' बन जाता। उन्होंने कहा, 'इसलिए, मुझे विश्वास है कि पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी प्रणालीगत प्रतिक्रिया सामने आएगी।'
 
01:19 PM, 21-Mar-2025

संसद में उठा सिंथेटिक ड्रग्स का मामला

कांग्रेस सांसद अजय माकन ने राज्यसभा में देश में सिंथेटिक ड्रग्स की बढ़ती उपलब्धतता का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इससे गैंगवार और आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। माकन ने कहा कि ड्रग्स और हथियार देश की सीमाओं से भारत पहुंच रहे हैं, लेकिन हम उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं। 
01:16 PM, 21-Mar-2025

लोकसभा में जलशक्ति मंत्रालय के अनुदान की मांग पर हुई बहस

जलशक्ति मंत्रालय के अनुदान पर चर्चा के दौरान सांसद राजकुमार रोत ने सवाल किया कि राजस्थान  सरकार ने आदिवासी इलाकों में चल रहे प्रोजेक्ट पर रोक क्यों लगा दी है, जबकि उन्हें पूर्व की अशोक गहलोत सरकार ने मंजूरी दी थी। कर्नाटक से सांसद प्रभा मल्लिकार्जुन ने भी जलशक्ति मिशन और अटल भूजल योजना के फंड का इस्तेमाल न होने का मुद्दा उठाया। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed