सब्सक्राइब करें

Budget Session: दोनों सदनों की कार्यवाही एक अप्रैल तक स्थगित; लोकसभा से माल परिवहन विधेयक पारित; जानिए अपडेट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 28 Mar 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Parliament Budget Session 2025 Updates: संसद का बजट सत्र अपने आखिरी सप्ताह में प्रवेश कर गया है। संसद सत्र के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला। आज दोनों सदनों में कई मुद्दों पर चर्चा की है, जिसके बाद दोनों सदन एक अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

Parliament Budget Session Live Updates  Finance Bill Lok Sabha Rajya Sabha News in Hindi
संसद का बजट सत्र - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

06:57 PM, 28-Mar-2025

लोकसभा की कार्यवाही 1 अप्रैल तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 1 अप्रैल, मंगलवार, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।
लोकसभा से समुद्री मार्ग से माल परिवहन विधेयक पारित
लोकसभा ने समुद्री मार्ग से माल परिवहन विधेयक, 2024 पारित किया गया है। 'यह विधेयक समुद्री मार्ग से माल परिवहन के संबंध में वाहकों से जुड़ी जिम्मेदारियों, देनदारियों, अधिकारों और उन्मुक्तियों तथा उससे जुड़े या उससे संबंधित मामलों का प्रावधान करता है।'
05:32 PM, 28-Mar-2025

1 अप्रैल तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही 1 अप्रैल, मंगलवार, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।
 
04:55 PM, 28-Mar-2025

सांसदों के निजी तौर पर लाए गए गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा

राज्यसभा में सांसदों के निजी तौर पर लाए गए गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा चल रही है। सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार के दिन का कुछ समय गैर-सरकारी सदस्यों के विधेयकों और संकल्पों पर विचार किया जाता है।
 
04:53 PM, 28-Mar-2025

हवाई किराये को विनियमित करने के लिए लोकसभा में चर्चा

लोकसभा में देश में हवाई किराये को विनियमित करने के लिए उचित उपाय सुनिश्चित करने के लिए सांसद शफी परम्बिल द्वारा लाए गए संकल्प पर चर्चा चल रही है।
 
02:37 PM, 28-Mar-2025

भारतीय बंदरगाह विधेयक लोकसभा में पेश

भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 लोकसभा में पेश कर दिया गया है। पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह विधेयक पेश किया। भारतीय बंदरगाह विधेयक का उद्देश्य बंदरगाहों से संबंधित कानूनों को मजबूत करना और एकीकृत बंदरगाह विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही व्यापार में सुगमता लाना और भारत की तटीय रेखा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना है। इस विधेयक में मेरीटाइम स्टेट डेवलेपमेंट काउंसिल को गठित करने का भी प्रावधान है, जिससे बंदरगाह क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा। 
02:10 PM, 28-Mar-2025

व्यापार सलाहकार समिति की बैठक से नाराज होकर चले गए सभापति धनखड़

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ व्यापार सलाहकार समिति की बैठक से शुक्रवार को नाराज होकर चले गए। वे बैठक में शिष्टाचार की कमी से नाराज थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नकली वोटर आईडी नंबर्स के मुद्दे पर चर्चा के लिए मतभेद थे, इससे भी राज्यसभा सभापति नाराज थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
01:32 PM, 28-Mar-2025

'घुसपैठिए भारत में जनसांख्यिकी बदलने का काम कर रहे'

भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने नए आप्रवासन और विदेशी विधेयक 2025 पर कहा, 'बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में अगर यहां की जनसांख्यिकी को बदलने का काम कर रहे हैं। वे भारत को कमजोर कर रहे हैं लेकिन भारत की सरकार सक्रिय है उन्हें रोकने के लिए। बंगाल की सरकार कई स्थानों पर कैंप चलाती है जहां पर बांग्लादेशी आते हैं और वहां से उन्हें दूसरी जगहों पर भेजा जाता है। इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि झारखंड की आदिवासी आबादी भी इससे परेशान है।'
12:55 PM, 28-Mar-2025

हमारे पड़ोस में अल्पसंख्यकों के हालात चिंताजनक, संसद में शशि थरूर का बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर के संसद में दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि 'साफ संकेत हैं कि हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए चिंतित हैं। ये परेशानी है कि हमारी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत बंद है, वरना हम पाकिस्तान की सरकार के सामने इस मुद्दे को उठा सकते थे। विदेश मंत्री ने जो बातें कही वो सही हैं और हमें पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की चिंताजनक हालत पर संज्ञान लेना चाहिए।'
12:48 PM, 28-Mar-2025

कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ से मारपीट मामले की सीबीआई जांच की मांग

पंजाब में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ के साथ मारपीट मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने शुक्रवार को लोकसभा में सीबीआई जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि 'मैंने सदन में ये मुद्दा उठाया। 13 मार्च को पंजाब में एक कर्नल को 12 पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा। ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले में CBI जांच के आदेश देने चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'

 
12:38 PM, 28-Mar-2025

राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर कंगना की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, 'राणा सांगा संपूर्ण भारतवर्ष के लिए स्वतंत्रता संघर्ष के प्रतीक हैं। महाराणा प्रताप कहते हैं कि राणा सांगा उनके प्रेरणा था। वे हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। उनका इस तरह से अपमान करना बहुत गलत है। कहीं नहीं लिखा कि उन्होंने किसी तरह का देशद्रोह किया है। इसलिए इस तरह की बातों से परहेज करना चाहिए।'
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed