Parliament Budget Session: लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, संसद में विपक्ष ने की बैठक
Parliament Budget Session Live News in Hindi: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर माहौल गर्म है। सरकार कल यानी 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी। इस बीच वक्फ विधेयक को लेकर बयानबाजी जारी है और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संविधान का उल्लंघन बताया।
लाइव अपडेट
राज्यसभा की कार्यवाही दो अप्रैल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) appeals to all secular political parties, including BJP's allies and MPs, "to strongly oppose the Waqf Amendment Bill and not vote in its favour under any circumstances." pic.twitter.com/HEv7UDKzbV
— ANI (@ANI) April 1, 2025
Telugu Desam Party (TDP) has issued a three-line whip to all its MPs, directing them to be present in the Lok Sabha on April 2, 2025. This directive comes in light of the scheduled introduction of the Waqf Bill. pic.twitter.com/7rWCvEivXI
— ANI (@ANI) April 1, 2025
#WATCH | Delhi: INDIA bloc Floor leaders held a meeting to discuss the strategy on the Waqf Amendment Bill, which is to be introduced in the Parliament tomorrow.
— ANI (@ANI) April 1, 2025
(Video: AICC) pic.twitter.com/81D5DkEjSS
वक्फ संशोधन विधेयक जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि शुरू से ही विपक्ष झूठ बोल रहा है। बैठक में वे अच्छी बातें करते थे और बाहर आकर कहते थे कि वे बिल का विरोध करते हैं। अगर वे सहमत होने के लिए तैयार नहीं हैं और मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं, तो वे वही कर रहे हैं जो उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के समय किया था। हमारी बैठकें कुल 118 घंटे चलीं। विपक्ष को अपने विचार रखने का पूरा मौका मिला। क्या शरिया कहता है कि कोई मस्जिद में विरोध कर सकता है? ओवैसी, अखिलेश और कांग्रेस पार्टी को हमारी रिपोर्ट पढ़ने दें और मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मुझे बताएं कि क्या कोई खंड वक्फ के पक्ष में नहीं है।
उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि यह विधेयक एक धर्म को निशाना बना रहा है, लेकिन उन्होंने नमाज और रमजान के समय राजनीति करने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की निंदा नहीं की। क्या सिर्फ़ वही शरिया जानते हैं? विधेयक लाने से पहले जेपीसी ने जम्मू-कश्मीर के मीरवाइज उमर फ़ारूक और अन्य सहित सभी पक्षों की बात सुनी थी। यह एक ऐसा पारदर्शी विधेयक है जिससे गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि अगर वे गरीब मुसलमानों के पक्ष में हैं, तो उन्हें इस विधेयक का समर्थन करना चाहिए।
लोकसभा की कार्यवाही दो अप्रैल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्य मंत्री और जेडी(यू) सांसद राम नाथ ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। जब विधेयक कल आएगा, तो इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विपक्ष इस पर चर्चा के बाद विरोध कर सकता है। जेडीयू ने भी व्हिप जारी कर दिया है।