सब्सक्राइब करें

MP Vidhan Sabha Session Live: राज्यपाल का कृतज्ञता ज्ञापन सदन में पास, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 21 Dec 2023 05:56 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Madhya Pradesh Winter Session Live Updates in Hindi: 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में अंदर चर्चा होगी। इस दौरान हंगामे के आसार हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बुधवार को अभिभाषण दिया था।

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Session 2023 Live 16th Assembly Discussion Today News in Hindi
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र लाइव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:21 PM, 21-Dec-2023
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, इतने वरिष्ठ नेताओं के साथ हूं। कांग्रेस में ठोकर खाने के बाद युवाओं पर ध्यान दिया जाता है और हमारी पार्टी पहले रख लेती है। यहां भाजपा में चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बनते हैं और मुझ जैसे को मुख्यमंत्री बनाते हैं। कांग्रेस में इसका अभाव है। कांग्रेस के लोग उस परिवार को मानने वाले हैं, जिनके कपड़े प्रेस होने के लिए लंदन जाते हैं। सीएम ने कहा मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि आज जो आसंदी पर बैठे हैं, हमने कल उनका निर्वाचन किया। मेरी सरकार आपकी छत्रछाया में विकास के कदम बढ़ाएगी।
03:52 PM, 21-Dec-2023
अलग भील प्रदेश की मांग
भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अलग से भील प्रदेश की मांग की है। उन्होंने कहा कि चार प्रदेशों को मिलाकर भील प्रदेश बनाया जाए।

विधायक महेश परमार ने कही ये बात
विधायक महेश परमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि भगवान राम और गाय के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्होंने कहा कि गौमाता की दुर्घटना में मृत्यु हो रही है। गौमाता का संरक्षण किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि ST-SC के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 38 योजना पर रोक लगा दी गई है, इसमें महाकाल लोक के विकास कार्य की राशि भी रोक दी गई है, इतना ही नहीं उज्जैन में मेडिकल कॉलेज को लेकर बात हुई थी, लेकिन शुरुआत अभी तक नहीं हुई।

मुरैना में बिजली कटौती हो रही: विधायक दिनेश गुर्जर
इस दौरान विधायक दिनेश गुर्जर ने अपना भाषण देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है, इतना ही नहीं खाद के लिए किसान लाइन में खड़ा है, उन्होंने कहा कि मुरैना में बिजली कटौती हो रही है, किसान परेशान है, महंगी बिजली किसानों को दी जा रही है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ये बातें कहीं
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अभिभाषण में इतनी बार मोदी जी का नाम था कि हमे ऐसा लग था की हम सांसद हैं। पिछली छह महीने में बीजेपी में प्रलोभन वाली योजना बनी, पूर्व मुख्यमंत्री दौड़ते रहे, लेकिन दिल्ली वालों ने किसी और को बैठा दिया। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि मैं गारंटी से कहता हूं यह लोग 3000 रुपये लाडली बहना को नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि एमपी में 18 साल पहले पैदा हुई लाडली आज भी मजदूरी कर रही है। एमपी में सड़क बनी, लेकिन रोडवेज की बसें बंद कर दी गई। हम लोग यहां वादे करते है, लेकिन उसको पूरा करने में कमी छोड़ जाते है। आज भी प्रदेश में परिवहन के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं, हमने बसें चालू करने का वादा वचन पत्र में दिया था।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ये भी कहा 
उन्होंने कहा कि सरकार पर कर्ज है, उधार का सिंदूर लेकर सरकार मांग भर रही है। राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर एक श्वेत पत्र आना चाहिए, आप वास्तव में चाहते है तो कल्चर से जोड़ कर एग्रीकल्चर पर आना पड़ेगा। मध्य प्रदेश में शिक्षित बेरोज़गार की स्थिति है। एक लाख 12 हजार पंजीयन पोर्टल पर रजिस्टर है। आप दावा करते है की हर गांव में 24 घंटे बिजली दी है। अगर ये सही है तो मैं अभी नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दूँगा। मुझे पद की लालसा नहीं, मैं पद के भरोसे नहीं रहता। 
02:55 PM, 21-Dec-2023

राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा...

  • मोदी एक साहसिक नेता हैं, उनके सामने फैसले किसी और पीएम ने नहीं लिए

  • पीएम मोदी दुनिया के सबसे ग्रेट प्रधानमंत्री हैं

  • गांधी जी के राम राज्य और गांधी जी के राम को भूल गए

  • एमपी और केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को एक नई दिशा और दशा प्रदान की है

  • सबको सुखी करने की भावना पीएम मोदी की है

  • धर्म के आधार पर कांग्रेस ने बांटा है

  • देश के हत्यारे हैं, विभाजन दिखाई नहीं देता है

02:45 PM, 21-Dec-2023

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने चर्चा के दौरान उठाया पूर्व मंत्री विजय शाह का मुद्दा 
मांस को लेकर आदेश दिया, लेकिन टाइगर रिजर्व में आदेश किसने उड़ाया ये सब जानते हैं

आरिफ मसूद का भाषण

  • अभिभषाण में ऐसी चीज देखने को नहीं मिली, जो हम उनका स्वागत करें
  • सबका साथ सबका विश्वास, जो लिखा है वो लेकर चले
  • गैस पीड़ितों की बात अभिभाषण में आई उसके लिए धन्यवाद दूंगा
  • ध्वनि यंत्र पर सुप्रीम कोर्ट के नियम का पालन करेंगे
  • सुप्रीम कोर्ट आदेश की आड़ में लोगों को तंग किया जा रहा है
  • धार्मिक स्थल पर नीचे के अधिकारी तंग कर रहे हैं
  • मदरसे के लिए अनुदान रुका हुआ है
  • हम आपके साथ चलना चाहते हैं, लेकिन आपको भी स्नेह भरी आखों से हमारी तरफ देखना चाहिए
  • ध्वनि यंत्र पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नीचे तक पालन करवाएं


कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल
पटवारी घोटाले का भी किया जिक्र
झूमा सोलंकी ने कहा, सिकल सेल एनीमिया का जिला स्तर पर अस्पताल बने
इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए अलग से भत्ते की व्यवस्था हो

 

02:14 PM, 21-Dec-2023

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का भाषण

  • अभिभाषण में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और गांधी जी एक बार बोला गया

  • एक बार ओबीसी का जिक्र हुआ 

  • मुख्यमंत्री 15 बार 

  • पीएम बोला गया 50 से अधिक बार 

  • राज्यपाल न करें तो भी हम अपना हक लेकर रहेंगे 

  • सरकार ने गाय को आवारा पशु बना दिया है 

  • मध्यप्रदेश में रोड पर गायों का कत्ल हो रहा है 

  • ध्वनि में सरकार को मुस्लिम से प्रदूषण दिखाई दे रहा है 

  • मांस-मछली बेचने वालों में मुस्लिम नहीं मछुआरे और भाई हैं

01:47 PM, 21-Dec-2023

गोपाल भार्गव का भाषण

  • आपको ये बात स्वीकार करनी पड़ेगी की 20 साल पहले हमारी सरकार आने के पहले बिजली, सड़क और सिंचाई की खस्ता हालत थी
  • चार दशक पहले जब मैं विधायक बना, उस समय प्रदेश में कोई भी जनकल्याण की योजनाएं नहीं थीं
  • हमारी सरकार ने जनकल्याण की कई योजनाएं चलाई हैं
  • पिछले एक साल के अंदर महंगे पब्लिक स्कूलों जैसी शिक्षा की व्यवस्था हमारी सरकार ने की है
  • गरीब के बच्चे अब भूखे नहीं सोते, आज 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है तो क्यों न पीएम का जिक्र हो
  • लोक कल्याण और निशुल्क राशन की योजनाएं बनाईं, मेडिकल कॉलेज बनाया 
  • आपके कार्यकाल में पांच मेडिकल कॉलेज थे, आज 23 हैं
  • आज शासकीय और अशासकीय नौकरियां निकल रही हैं
  • 28 हजार कर्मचारियों को दिग्विजय सिंह के समय निकाल फेंका गया था
  • सवा साल कमलनाथ की सरकार में कैसी-कैसी नौकरियां निकाली थी, बैंड बजाने की नौकरियां निकाली थी
  • गेंहू आज निशुल्क दिया जा रहा है, कोविड काल में 10 किलो गेहूं, चावल और अनाज दिया गया
विज्ञापन
विज्ञापन
12:54 PM, 21-Dec-2023
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन का भाषण
राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले कांग्रेस विधायक बाला बच्चन, खोदा पहाड़ निकली चूहिया, बच्चन बोले संकल्प पत्र में जो बोला गया वो राज्यपाल के अभिभाषण में नहीं है। लाड़ली बहना को पूरी तरह से गायब कर दिया। उसका एक शब्द भी नहीं है अभिभाषण में। ये लाड़ली बहनों का अभिमान है। महिलाओं के साथ धोखा हो रहा है। 450 रुपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है।
12:48 PM, 21-Dec-2023

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज लंच ब्रेक नहीं होगा, लगातार चलेगी चर्चा। सदन में प्रह्लाद पटेल बोले, आप लाड़ली बहना की बात करते हैं, हम लखपति बहना बना के दिखाएंगे। यह संकल्प हम पांच साल में पूरा करेंगे।

  • न्याय और अन्याय के बीच रेखा बनानी होगी
  • हमें भविष्य की पीढ़ी के बारे में विचार करना चाहिए
  • हमारे बच्चों का भविष्य कैसा होगा, यह सोचना होगा
  • आप हमारी केवल आलोचना मत करिए, आपकी सरकार की तुलना भी करिए
  • आप लोगों ने भी इतिहास पढ़ा होगा
  • आप हमारी आलोचना करें, आलोचना की मनाही नहीं है 
  • लेकिन खुद की रही सरकारों से भी तुलना करें 
  • मुगलों के कारण हमारी मां-बेटी पर्दे के पीछे गईं 
  • क्या आप इस कलंक को ढोना चाहते हैं 
  • हमारा विकास सभ्यता के साथ है, ये आपकी भूल है कि 1990 के पहले अंबेडकर का जिक्र नहीं हुआ
  • आज के नौजवान पीढ़ी एक-एक चीज देखती है
  • आज तकनीक का जमाना है
  • बोलने का मौका भले न मिले, लेकिन सुनने का मौका आपके पास है
  • व्यवधान करना गलत है, पर चुटकी लेना गलत नहीं है
  • राज्यपाल का अभिभषाण आने वाले पांच साल ऊंचाइयां देने वाला है
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले कांग्रेस विधायक बाला बच्चन खोदा पहाड़ निकली चुहिया
12:38 PM, 21-Dec-2023
प्रह्लाद पटेल ने क्या कहा...
  • मेरा भाषण करने का तरीका किसी को खुश करने के लिए नहीं होता 
  • मप्र को मप्र की छवि के अनुरूप आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए 
  • देश को गरीब बताने वाले दिशा हीन लोग कौन थे 
  • भविष्य की पीढ़ी के बारे में जरूर विचार करना चाहिए
12:17 PM, 21-Dec-2023
रामनिवास रावत का गंभीर आरोप
  • एमपी में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • अवैध उत्खनन लगातर एमपी में चल रहा
  • 131 महिलाओं के साथ रोजना दुष्कर्म हो रहा है
  • प्रतिदिन 52 महिलाएं गायब हो रही हैं
  • 23 नाबालिक बच्चियां गायब हो रही हैं
  • शिक्षा के स्तर में सुधार कैसा होगा, स्कूल में शिक्षक नहीं हैं
  • मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं हैं
  • वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है उसका गुणगान करना चहिए
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed