{"_id":"69328a2799a33257070cf024","slug":"young-man-died-after-being-beaten-during-wedding-procession-in-sultanpur-police-are-investigating-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: बरात में डांस को लेकर विवाद, पिटाई से युवक की मौत; पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: बरात में डांस को लेकर विवाद, पिटाई से युवक की मौत; पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:00 PM IST
सार
सुल्तानपुर में बरात में डांस को लेकर विवाद हो गया। पिटाई से युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे पढ़ें पूरा मामला...
विज्ञापन
अनीश पासवान की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को बरात में डांस को लेकर घरातियों में मारपीट हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के पौधनरामपुर गांव की है। गांव में जयसिंहपुर क्षेत्र के बरौंसा गांव से बरात आई थी। रात करीब 11:30 बजे द्वारपूजा के दौरान डांस चल रहा था। इसी बीच घरातियों में आपस में ही मारपीट होने लगी। इसमें गांव का ही अनीश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करके मामले को शांत किया। इसके बाद अनीश को सीएचसी पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक सुधीर बरनवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, अंबेडकरनगर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही अनीश की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।