सब्सक्राइब करें

MP Winter Session: प्रश्न काल समाप्त, खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के तेवर तल्ख; सदन से किया वॉकआउट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 16 Dec 2024 12:33 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

MP Assembly Winter Session Live Updates News in Hindi: मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दो विधायकों को शपथ दिलाई। दूसरी और किसानों के खाद के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध जारी है और उसने सदन से वॉक आउट कर दिया। मंगलवार 11 बजे तक विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। 

MP Winter Session Live Updates Congress to Corner Government on Several Issues News in Hindi
विधानसभा लाइव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:15 PM, 16-Dec-2024
विपक्ष ने वॉक आउट किया
विधानसभा कार्यवाही के पहले दिन खाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हावी है। इसी बीच सदन के भीतर से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है।
12:15 PM, 16-Dec-2024
खाद संकट पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से पूछा सवाल
प्रश्न काल समाप्त होने के बाद शून्य काल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने खाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, इसपर सरकार से जवाब मांगा। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस पर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चर्चा के लिए विषय लगा हुआ है, समय आने पर चर्चा होगी। वहीं भाजपा विधायक व मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि आज के दिन बांग्लादेश का उदय हुआ था, हमारी सेवा ने 93 हजार सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। 

 
12:12 PM, 16-Dec-2024
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सदन में गलत जानकारी देने पर सदन से की मांग है, ये मांग राघोगढ़ में पीजी कोर्स नहीं होने के बाद भी स्नातक कॉलेज में पीजी कोर्स कैसे चल रहे हैं इस सवाल पर है। जिसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया कहा कि गलती से दूसरे  कॉलेज की जानकारी लिखित उत्तर दिया गया है। गलत जानकारी देने पर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे।
11:57 AM, 16-Dec-2024
विधानसभा सदन में सीएम यादव ने किया दिवंगतों को याद
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा सदन में भाजपा नेता प्रभात झा, भूतपूर्व सदस्य आरिफ अकील, पूर्व मंत्री नटवर सिंह, एस एम कृष्णा सहित अन्य दिवंगत भूतपूर्व सदस्यों के योगदान का स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनजातीय कलाकार जोधइया बाई के निधन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जोधइया बाई एक विशिष्ट जनजातीय कलाकार थीं। पेरिस सहित विश्व के कई स्थानों पर उनके चित्रों की प्रदर्शनियां लगती रही हैं।
11:42 AM, 16-Dec-2024
भाजपा विधायक बोले- राष्ट्रगान गाना चाहिए
इधर, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान गाना चाहिए, राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा। वहीं मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैं देश के बड़े मौलवियों से पूछना चाहता हू, कि क्या राष्ट्रगान गाना गलत है? जैसे मादरे वतन बोलते है, धरती ही मेरी माता है बोलते है, मदरसों के लिए जमीन चाहिए, वजीफा चाहिए, इसलिए राष्ट्रगान गाना चाहिए।
11:25 AM, 16-Dec-2024
कांग्रेस विधायक खाद की खाली बोरिया लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी करते देखे जा रहे हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
11:22 AM, 16-Dec-2024
देखें लाइव
11:10 AM, 16-Dec-2024
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
वंदे मातरम के साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सबसे पहले उपचुनाव में निर्वाचित हुए सदस्य रमाकांत भार्गव, कमलेश प्रताप शाह को विधानसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई है।
 
11:05 AM, 16-Dec-2024
एक्स पर किया पोस्ट
11:04 AM, 16-Dec-2024
कमलनाथ ने लगाए बड़े आरोप
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के इंडस्ट्री कॉनक्लेव में निवेश प्रस्ताव के झूठे दावों ने मध्यप्रदेश को शर्मसार किया है। झूठ बोलने के लिये कुख्यात मध्यप्रदेश सरकार ने एक ही निवेश प्रस्ताव को दो अलग-अलग संभागों में जोड़कर निवेश का फ़र्ज़ी आँकड़ा पेश किया है। बताया जा रहा है कि 7550 करोड़ के निवेश प्रस्ताव ऐसे हैं जिसे पहले सागर संभाग में गिनाया गया था, बाद में इन्हीं प्रस्तावों को नर्मदापुरम संभाग में भी जोड़कर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की गई है।

इसके पहले शिवराज सरकार को भी इसी तरह झूठी वाहवाही लूटने की आदत थी, लाखों करोड़ के निवेश  और रोज़गार का दावा किया जाता था, और हक़ीक़त में निवेश शून्य और रोज़गार भी शून्य ही रहता था। इसी रास्ते पर अब मोहन यादव सरकार भी चल पड़ी है। निवेश के झूठे आँकड़े सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल उठाते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, निवेश विश्वास से आता है…और झूठ बोलने वालों पर कभी विश्वास नहीं होता, इसलिये मध्यप्रदेश निवेश से वंचित रह जाता है। मेरा आपसे आग्रह है कि झूठ बोलने का शिवराज सिंह चौहान का यह मर्ज़ आप मत अंगीकार कीजिए। धीरे-धीरे सच बोलने और स्वीकारने की कोशिश कीजिए, शुरू शुरू में आपको थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन कोशिश करेंगे तो सच बोल पायेंगे।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed