सब्सक्राइब करें

Live

Pravasi Rajasthani Divas Live: 'अमेरिका की टीम भारत में, बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट पर हो रही बात'; पीयूष गोयल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 10 Dec 2025 03:13 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Pravasi Rajasthani Diwas Celebration 2025: जयपुर में हो रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस पर केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका की टीम भारत में हैं। उनसे बातचीत चल रही है। ये बातचीत बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर हो रही है। यहां प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। 

Pravasi Rajasthani Day 2025 Live Updates CM Bahajanlal To Attend New Policies to Be Launched Details in Hindi
राजस्थान प्रवासी दिवस लाइव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:04 PM, 10-Dec-2025

‘हमने राजस्थान बदल दिया, अब लौट आएं प्रवासी’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य में तेज़ी से बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के लिए हमने अलग विभाग बनाया है। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। उद्योगों को पूरी सुविधाएं, 24 घंटे बिजली और सरल प्रक्रियाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
 
सीएम ने बताया कि राज्य में उद्योगों को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं, किसानों के लिए 22 जिलों में दिन में बिजली वितरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राम जल सेतु परियोजना और यमुना जल समझौते पर भी तेजी से कार्य हो रहा है।
03:04 PM, 10-Dec-2025

वेदांता बनाएगा इंडस्ट्रियल पार्क

उद्घाटन सत्र में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने घोषणा की कि कंपनी राजस्थान में एक बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करेगी। इस पार्क में जिंक, सिल्वर, सल्फ्यूरिक एसिड, फास्फोरिक एसिड, एल्युमिनियम तथा कॉपर बेस्ड उद्योग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां 2 करोड़ से 100 करोड़ तक की इंडस्ट्रीज लगाई जा सकती हैं।
03:03 PM, 10-Dec-2025

एक लाख करोड़ के समझौतों पर लगी मुहर

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राजस्थान सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (MoU) की ग्राउंड ब्रेकिंग कर इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रमुख प्रवासी उद्यमियों की मौजूदगी रही, जिनमें वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, वेलस्पन ग्रुप की दीपाली गोयनका, अजय पीरामल, कुमार मंगलम बिड़ला सहित कई उद्योगपति शामिल हुए।
01:16 PM, 10-Dec-2025

भारत तेजी से उभरती वैश्विक आर्थिक शक्ति: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कई देशों के मंत्री भारत का दौरा कर रहे हैं। पूरा विश्व देख रहा है कि कैसे एक मजबूत लोकतंत्र विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत एक युवा ऊर्जा से भरपूर देश है, जहां हर साल 24 लाख तकनीकी दक्ष स्नातक निकल रहे हैं, जो देश में मांग और विकास दोनों को गति दे रहे हैं।

गोयल ने बताया कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण कई देश भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) और आर्थिक साझेदारी करना चाहते हैं। चिली और इजराइल के साथ मुक्त व्यापार समझौते जल्द होने वाले हैं, जिनके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। इजराइल के साथ पहले चरण का समझौता भी जल्द पूरा हो जाएगा। वहीं यूरोपीय यूनियन के साथ भी वार्ताएं आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की टीम भी भारत में मौजूद है। उनके साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर  बातचीत हो रही है। अमेरिका के साथ यह बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

12:52 PM, 10-Dec-2025

पीयूष गोयल ने तो मजाक में मुझे प्रवासी दिया: गुलाबचंद कटारिया

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तो मजाक में मुझे प्रवासी ही बना दिया। उन्होंने बताया कि इस इलाके की जमीन खनिजों के साथ-साथ सोना भी देती है। बांसवाड़ा के भूखिया नामक गांव में सोना मिला है। कभी साधारण रहा यह भूखिया गांव आज सबसे समृद्ध गांवों में गिना जाता है।
12:25 PM, 10-Dec-2025

सरकार जारी करेगी ये 13 नई नीतियां

प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर राज्य सरकार 13 नई सेक्टोरल नीतियां भी लॉन्च कर रही है। इनमें इंडस्ट्रियल नीति,  पर्यटन नीति,  एनआरआर नीति, सेमीकंडक्टर नीति, एयरोस्पेस एंड डिफेंस नीति, एआई-एमएल नीति एग्री–फूड प्रोसेसिंग नीति, वाहन स्क्रैप नीति ,ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति शामिल होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:51 AM, 10-Dec-2025

सीएम ने राजस्थान और पंजाब के राज्यपाल का किया स्वागत

11:45 AM, 10-Dec-2025

इंडस्ट्रियल पार्क शुरू करने की घोषणा

अग्रवाल ने कहा कि वे यहाँ इंडस्ट्रियल पार्क शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें दो करोड़ से लेकर 200 करोड़ रुपये तक की उद्योग इकाइयाँ लगाई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल में राज्य में व्यापार करना पहले की तुलना में और आसान हुआ है। वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि अब तक वेदांता ने राजस्थान में तीन लाख करोड़ रुपये टैक्स के रूप में राजकीय कोष में जमा करवा दिए हैं।

देश का सबसे बड़ा फर्टिलाइजर प्लांट और चोप स्टेडियम जल्द शुरू हो
वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि उनका सपना है कि राजस्थान में हिंदुस्तान का सबसे बड़ा फ़र्टिलाइजर प्लांट स्थापित किया जाए। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेश में चोप स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।

11:42 AM, 10-Dec-2025

निवेशकों की पहली पसंद बन रहा राजस्थान: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज दुनिया में यदि कोई निवेशक या उद्यमी भारत आता है, तो उसकी पहली पसंद राजस्थान बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि पचास साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि राजस्थान की धरती के नीचे पूरी दुनिया के लिए खनिजों का विशाल भंडार छिपा है।

उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे पंजाब पूरे देश को अनाज देता है, उसी तरह राजस्थान में पूरी दुनिया को खनिज उपलब्ध कराने की क्षमता है। अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि अब राज्य में माइनिंग गतिविधियों को बढ़ाने का समय आ गया है, क्योंकि यहाँ जिस प्रकार के खनन क्षेत्र (पैचेज़) मौजूद हैं, वैसी संरचना दुनिया में कहीं और नहीं मिलती।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान की धरती के नीचे मौजूद क्षमता इतनी विशाल है कि इस पर वह पूरी रात चर्चा कर सकते हैं। यहाँ खनिजों के 40 तरह के विशिष्ट पठार हैं, जो दुनिया के किसी अन्य हिस्से में नहीं पाए जाते।
11:33 AM, 10-Dec-2025

कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल उद्योग-व्यापार जगत के मेहमान

 

कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल उद्योग-व्यापार जगत के मेहमान 

क्रम नाम पद कंपनी
1 अनिल अग्रवाल चेयरमैन वेदांता ग्रुप
2 हरि मोहन बांगुर चेयरमैन श्री सीमेंट
3 दीपाली गोयनका सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर वेलस्पन लिविंग
4 माधव सिघानिया ज्वाइंट एमडी जेके सीमेंट
5 प्रिया अग्रवाल चेयरपर्सन हिंदुस्तान जिंक
6 अंजलि सिंह चेयरपर्सन आनंद ग्रुप
7 उमेश चौधरी वाइस चेयरमैन व एमडी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स
8 गिरीश अग्रवाल प्रमोटर व डायरेक्टर डीबी कॉर्प
9 मोतीलाल ओसवाल एमडी व सीईओ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज
10 अनिल गुप्ता चेयरमैन केईआई लिमिटेड
11 बिनोद चौधरी चेयरमैन चौधरी ग्रुप
12 रोहित साबू प्रेसिडेंट व सीईओ नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज
13 प्रदीप कुमार खेरूका एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बोरोसिल रिन्यूएबल्स
14 श्रीकांत सोमानी चेयरमैन व एमडी सोमानी सेरामिक्स
15 अमिताभ भट्टाचार्य फाउंडर डायरेक्टर बांग्लानाटोक डॉट कॉम
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed