सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Competitive student files FIR against four students, alleging pressure to drink alcohol and smoke

Prayagraj: प्रतियोगी छात्रा ने चार छात्राओं पर दर्ज कराई एफआईआर, शराब और सिगरेट पीने के लिए दबाव डालने का आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 10 Dec 2025 03:43 PM IST
सार

Prayagraj News : मंगलवार की देर रात सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टूरेंट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। चार प्रतियोगी छात्राओं ने मिलकर एक छात्रा की पिटाई कर दी। चारों युवतियां नशे में धुत थीं। आरोप है कि साथ में सिगरेट और शराब न पीने पर युवती की पिटाई की गई। उस पर अश्लील वीडियो और रील्स बनाने का दबाव बनाने का भी आरोप है। चारों युवतियों के खिलाफ पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। 

विज्ञापन
Competitive student files FIR against four students, alleging pressure to drink alcohol and smoke
शराब और सिगरेट न पीने पर प्रतियोगी छात्राओं ने सहपाठी को पीटा। - फोटो : चैट जीपीटी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टूरेंट में पांच प्रतियोगी छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि चार छात्राओं ने मिलकर एक छात्रा को बेरहमी से पीटा। युवती का बाल पकड़कर चारों छात्राएं उसे घसीटते हुए रेस्टूरेंट के बाहर सड़क पर ले आईं और पिटाई करने लगीं। यह देखकर सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची महिला पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। आरोप है कि चारों छात्राएं युवती पर शराब और सिगरेट पीने के साथ ही अश्लील वीडियो और रील्स बनाने का दबाव बना रही थीं। इसका विरोध करने पर बात बिगड़ गई।  

Trending Videos


सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टूरेंट में मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ। साथ में आई पांच प्रतियोगी छात्राओं के बीच पहले कहासुनी हुई इसके बाद मारपीट होने लगी। चार छात्राओं ने एकराय होकर पांचवीं छात्रा की पिटाई कर दी। उसका बाल पकड़कर घसीटते हुए रेस्टूरेंट के बाहर सड़क पर ले आईं और पिटाई करने लगी। यह देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। महिला पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पिटाई से घायल प्रतियोगी छात्रा ने बताया कि उसके साथ कोचिंग में पढ़ने वाली चारों छात्राएं उसे रेस्टूरेंट लेकर आई थीं। चारों छात्राओं ने जमकर शराब पीया और सिगरेट पीने लगीं। उसको भी शराब और सिगरेट पिलाने का प्रयास किया। उसने मना किया तो चारों को काफी नागवार लगा और वह लड़ाई झगड़े पर उतर आईं। यह भी आरोप लगाया कि उस पर अश्लील वीडियो और रील्स बनाने का भी दबाव बनाया गया। ऐसा न करने पर चारों ने एकजुट होकर उसकी पिटाई की। युवती ने पिटाई करने वाली चारों छात्राओं के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed