{"_id":"693943c9b068e28e59093941","slug":"bride-seeks-divorce-3-days-after-marriage-says-groom-physically-incapable-in-gorakhpur-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मैं कुछ कर नहीं सकता': सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को बताया ये सच, रिपोर्ट में भी हुआ साफ- पिता नहीं बन सकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मैं कुछ कर नहीं सकता': सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को बताया ये सच, रिपोर्ट में भी हुआ साफ- पिता नहीं बन सकता
पीटीआई, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:35 PM IST
सार
गोरखपुर में शादी के तीन दिन बाद दुल्हन ने पति से तलाक मांग लिया। सुहागरात के बाद दुल्हन ने दूल्हे को शारीरिक रूप से अक्षम बताया। मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ।
विज्ञापन
दूल्हा-दुल्हन (सांकेतिक)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर में एक दुल्हन ने शादी के ठीक तीन दिन बाद दूल्हे से तलाक मांग लिया। महिला का आरोप है कि सुहारात पर उसके पति ने कबूल किया कि वह शादी के लिए शारीरिक रूप से अक्षम है।
दुल्हन के परिवार का दावा है कि बाद में आई मेडिकल रिपोर्ट में यह कन्फर्म हुआ कि दूल्हा "पिता नहीं बन सकता", जिसके बाद उन्होंने तोहफे और शादी का खर्च वापस मांगा।
महिला ने भेजे गए लीगल नोटिस में कहा कि "मैं ऐसे आदमी के साथ अपनी जिंदगी नहीं बिता सकती जो शारीरिक रूप से अक्षम है। मुझे यह बात शादी की रात पता चली जब उसने खुद मुझे बताया।"
दूल्हा 25 साल का है। वह सहजनवा के एक अमीर किसान परिवार का इकलौता बेटा है और गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GIDA) की एक इंडस्ट्रियल यूनिट में इंजीनियर के तौर पर काम करता है।
Trending Videos
दुल्हन के परिवार का दावा है कि बाद में आई मेडिकल रिपोर्ट में यह कन्फर्म हुआ कि दूल्हा "पिता नहीं बन सकता", जिसके बाद उन्होंने तोहफे और शादी का खर्च वापस मांगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने भेजे गए लीगल नोटिस में कहा कि "मैं ऐसे आदमी के साथ अपनी जिंदगी नहीं बिता सकती जो शारीरिक रूप से अक्षम है। मुझे यह बात शादी की रात पता चली जब उसने खुद मुझे बताया।"
दूल्हा 25 साल का है। वह सहजनवा के एक अमीर किसान परिवार का इकलौता बेटा है और गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GIDA) की एक इंडस्ट्रियल यूनिट में इंजीनियर के तौर पर काम करता है।
28 नवंबर को हुई थी शादी
शादी बेलियापार में रिश्तेदारों के जरिए तय हुई, जहां दुल्हन का परिवार रहता है। दूल्हा-दुल्हन ने 28 नवंबर को शादी की और अगले दिन ‘विदाई’ हुई। यह मामला एक दिसंबर को सामने आया, जब दुल्हन के पिता एक पारंपरिक रस्म के लिए उसके ससुराल गए।
शादी बेलियापार में रिश्तेदारों के जरिए तय हुई, जहां दुल्हन का परिवार रहता है। दूल्हा-दुल्हन ने 28 नवंबर को शादी की और अगले दिन ‘विदाई’ हुई। यह मामला एक दिसंबर को सामने आया, जब दुल्हन के पिता एक पारंपरिक रस्म के लिए उसके ससुराल गए।
दूल्हे ने शादी के लिए मेडिकली अनफिट होने की बात मानी
दुल्हन ने उन्हें अकेले में बताया कि दूल्हे ने शादी के लिए मेडिकली अनफिट होने की बात मानी है। दूल्हे के परिवार को बताए बिना, उसे तुरंत उसके मायके वापस ले जाया गया।
दुल्हन ने उन्हें अकेले में बताया कि दूल्हे ने शादी के लिए मेडिकली अनफिट होने की बात मानी है। दूल्हे के परिवार को बताए बिना, उसे तुरंत उसके मायके वापस ले जाया गया।
दोनों परिवार तीन दिसंबर को बेलियापार में एक रिश्तेदार के घर मिले, जहां दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के परिवार पर उसकी मेडिकल कंडीशन छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह दूल्हे की दूसरी नाकाम शादी थी।
मेडिकली अनफिट, रिपोर्ट में हुआ साफ
पिछली दुल्हन भी दो साल पहले शादी के एक महीने के अंदर इसी वजह से चली गई थी। दोनों परिवारों की सहमति से दूल्हे को मेडिकल जांच के लिए गोरखपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां रिपोर्ट में कहा गया कि वह मेडिकली अनफिट है।
पिछली दुल्हन भी दो साल पहले शादी के एक महीने के अंदर इसी वजह से चली गई थी। दोनों परिवारों की सहमति से दूल्हे को मेडिकल जांच के लिए गोरखपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां रिपोर्ट में कहा गया कि वह मेडिकली अनफिट है।
दुल्हन के परिवार ने कहा कि दूल्हा 'पिता नहीं बन सकता'। दूल्हे के पिता ने शुरू में जांच की बात मानने से मना कर दिया, जिसके बाद दुल्हन के परिवार ने सहजनवा पुलिस से संपर्क किया और शादी के दौरान दिए गए सभी तोहफे और कैश वापस करने की मांग की।
पुलिस के दखल के बाद समझौता हो गया। दूल्हे का परिवार एक महीने के अंदर शादी के खर्च के तौर पर सात लाख रुपये और सभी तोहफे वापस करने पर राजी हो गया। दोनों पक्षों ने रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक समझौते पर साइन किए।
पुलिस को शिकायत मिलने की बात कन्फर्म करते हुए सहजनवा थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों परिवार संपर्क में हैं, और मामला आपसी सहमति से सुलझाया जा रहा है।