सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Uttarakhand Governor was the chief guest at the MSP Education Council in Gorakhpur.

MPSP 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह: ले.जनरल गुरमीत सिंह ने कहा- भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Wed, 10 Dec 2025 02:47 PM IST
सार

उत्तराखंड के राज्यपाल ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक समारोह हमें साहस, शौर्य व पराक्रम के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक विजेता के जीत की आदत कभी खत्म नहीं होती। जीवन में एक सफलता ही दूसरे सफलता को जन्म देती है। 

विज्ञापन
Uttarakhand Governor was the chief guest at the MSP Education Council in Gorakhpur.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष के नीचे की आयु की है। इस युवा पीढ़ी के दम पर वर्ष 2047 तक भारत को अर्थव्यवस्था एवं तकनीक के क्षेत्र में विश्व में प्रथम स्थान पर आने से, विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
Trending Videos


लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बुधवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल ने कहा कि कहा कि भारत के युवाओं में जो सामर्थ्य है वह वर्तमान के साथ भविष्य को भी आलोकित करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत के युवा 2047 के आत्मनिर्भर व विकसित भारत की आधारशिला हैं। हमारा भी यह कर्तव्य है कि इस दिशा में हम सब अपनी जिम्मेदारी को पहचाने। उन्होंने कहा कि आज का युग अवसरों का युग है। इस अवसर का हमें बेहतरीन उपयोग करना चाहिए।

कहा कि हम सब भारतीयों के डीएनए में सभ्यता, संस्कृति, वेद, उपनिषद एवं पुराणों का ज्ञान समाहित है जो तकनीकी रूप से हमको सक्षम बनाता है। हमारे ज्ञान के दम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आगे चलकर आब्सल्यूट इंटेलिजेंस बनेगा और उसके उपरान्त यह कॉस्मिक इंटेलिजेंस का रूप लेगा। कॉस्मिक इंटेलिजेंस सनातन ज्ञान परंपरा का ही अंश होगा। 

विजेता के जीत की आदत कभी खत्म नहीं होती
उत्तराखंड के राज्यपाल ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक समारोह हमें साहस, शौर्य व पराक्रम के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक विजेता के जीत की आदत कभी खत्म नहीं होती।

जीवन में एक सफलता ही दूसरे सफलता को जन्म देती है। सफलता उन्ही को मिलती है जिनके पास साहस के साथ कार्य करने की क्षमता होती है। कहा कि हमारी प्रतिस्पर्धा स्वयं के साथ है। यदि हम स्वयं को पहचानेंगे तो ही हम जीवन में राजा बन पायेंगे।

विविधता ही भारत की एकता का आधार
लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि भारत की विविधता ही भारत की एकता का आधार है। गुरुनानक देव जी ने गुरुग्रन्थ साहिब में सबसे पहला शब्द ‘एकम’ अर्थात एकता को रखा है। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हमारी अलग वेशभूषा, परंपरा, रीति-रिवाज व भाषा है लेकिन हम सबका एक भाव भारतीयता का है।

राष्ट्र हमारा धर्म व सेवा हमारी उपासना है। उन्होंने कहा कि देश को यदि विश्व का लीडर बनाना है तो हमें अन्य लोगों की अपेक्षा अतिरिक्त कार्य करना पड़ेगा। बिना परिश्रम कुछ भी प्राप्त नही हो सकेगा। 

असीमित सपने देखें युवा, पूरा करने को पैदा करें दृढ़ इच्छाशक्ति
उन्होंने युवाओं से से कहा कि वे अपने जीवन में खुली आंखों से असीमित सपने देखे और उसे पूरा करने के लिए अपने अंदर दृढ़ इच्छा शक्ति पैदा करें। वे अपनी सोच, विचार और धारणा के स्तर को ऊंचा बनाएं। उनकी सोच लाख से करोड़, करोड़ से बिलियन तथा बिलियन से ट्रिलियन की ओर बढ़ने की होनी चाहिए।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व को मार्गदर्शन देने की भूमिका में
उत्तराखंड के राज्यपाल ने कहा कि 21वीं शताब्दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस टेक्नोलाजी, नैनो टेक्नोलाजी, रेयर अर्थ मैटेरियल की शताब्दी है। हमारे युवाओं को इसके बारे में सोंचना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व को मार्गदर्शन देने देने की भूमिका में शामिल हो चुका है।

पीएम मोदी ने विज्ञान, उद्योग, रक्षा अवसंरचना, अंतरिक्ष, ऊर्जा व सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। चन्द्रयान, गगनयान, डिजिटल भारत, सेमीकंण्डक्टर मिशन, आयुष्मान भारत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का माध्यम बने है। यह सब राष्ट्र के उत्थान का माध्यम है। 

गोरखपुर सनातन धर्म की धुरी
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि अंत शब्द ही संत ओर महंत को जन्म देता है। गोरखपुर सनातन धर्म की वह धुरी है जहां साधना, सघर्ष, साहित्य के साथ संस्कृति एवं राष्ट्र के प्रति त्याग का भाव भी है।

गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ ने धर्म, योग ओर आध्यात्म को लोक जीवन में प्रतिष्ठित कर भारत की सनातन चेतना को जन-जन तक पहुंचाया था। महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ एवं अन्य महंतो ने भी जन चेतना को जनसेवा के साथ आगे बढ़ाया। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद उसी का एक हिस्सा है। 

दृढ़ निश्चयी मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ : ले. जनरल गुरमीत सिंह
हाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर और जमकर तारीफ की। सीएम योगी की निस्वार्थ सेवा भावना और निडरता की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि योगी जी, दृढ़ निश्चयी मुख्यमंत्री हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed