{"_id":"6937b82a1b9575d438046c1e","slug":"during-sir-in-gorakhpur-5-78-lakh-bogus-voters-will-be-removed-from-electoral-roll-2-5-lakh-have-been-shifted-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SIR in Gorakhpur: जिले में 5.78 लाख बोगस वोटर होंगे मतदाता सूची से बाहर, 2.5 लाख हो गए शिफ्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SIR in Gorakhpur: जिले में 5.78 लाख बोगस वोटर होंगे मतदाता सूची से बाहर, 2.5 लाख हो गए शिफ्ट
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:18 AM IST
सार
एसआईआर के तहत फॉर्म भरकर जमा करने और पोर्टल पर विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। जिले में अब तक करीब 95.5 फीसदी मतदाताओं से फॉर्म एकत्र कर लिया गया है। शहरी क्षेत्र में 93.25 फीसदी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 89 फीसदी फॉर्म एकत्र हो पाया है।
विज्ञापन
एसआईआर (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत सत्यापन के दौरान जिले में करीब 5.78 लाख बोगस वोटर मिले हैं, जिनका नाम मतदाता सूची से कटेगा। इन 1.26 लाख मृतक मतदाता और करीब 2.5 लाख ऐसे मतदाता हैं जो कहीं और शिफ्ट हो गए हैं लेकिन उनका मतदाता सूची में था। उधर, सोमवार तक करीब 95.5 फीसदी मतदाताओं के विवरण को डिजिटलाइजेशन कर दिया गया।
Trending Videos
एसआईआर के तहत फॉर्म भरकर जमा करने और पोर्टल पर विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। जिले में अब तक करीब 95.5 फीसदी मतदाताओं से फॉर्म एकत्र कर लिया गया है। शहरी क्षेत्र में 93.25 फीसदी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 89 फीसदी फॉर्म एकत्र हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदाता सूची में पिछले कई चुनावों से संशोधन न होने से बोगस वोटरों की संख्या भी 17 फीसदी तक है। फॉर्म जमा करने के लिए अब तीन दिन ही बचे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, सत्यापन के दौरान अब तक 1.26 लाख मृतक मतदाता, 66 हजार डुप्लिकेट मतदाता मिले हैं।
इनके अलावा करीब एक लाख मतदाता ऐसे हैं जो वर्तमान पते पर मिले ही नहीं है और 2.5 लाख मतदाता दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो गए हैं। इन मतदाताओं का नाम सूची से हटेगा। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सोमवार तक 95.50 फीसदी गणना प्रपत्र जमा कराकर विवरण को डिजिटलाइजेशन करा दिया गया है।
बोगस वोटर भी करीब 17 फीसदी तक हैं। ऐसे मतदाताओं की दोबारा जांच करवा रहे हैं, ताकि कोई छूटने न पाए। यह भी देखा जा रहा है कि किसी वार्ड या गांव में ज्यादा संख्या में एक साथ मतदाता का नाम गायब तो नहीं हुआ है। इसके अलावा कोई महत्वपूर्ण नाम न छूटने पाए, इसका सत्यापन कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जो लोग अभी गणना प्रपत्र नहीं भर पाए हैं वे बीएलओ से संपर्क कर जरूर भर दें। तभी मतदाता सूची में नाम आ पाएगा।