दिल्ली में योगी का दूसरा दिन: राष्ट्रपति कोविंद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर से मिले, यूपी की नई योजनाओं की जानकारी दी
{"_id":"622ec35dd548b45f2039d90f","slug":"cm-yogi-adityanath-in-delhi-live-to-discusse-on-new-cabinet-minister-rajnath-singh-bjp-president-nadda-nitin-gadkari-president-ramnath-kovind","type":"live","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में योगी का दूसरा दिन: राष्ट्रपति कोविंद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर से मिले, यूपी की नई योजनाओं की जानकारी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Mon, 14 Mar 2022 04:30 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। यहां रविवार को उन्होंने उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री से मुलाकात की। आज दूसरे दिन भी वह कई मंत्रियों से मिलेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करते योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
04:26 PM, 14-Mar-2022
धर्मेंद्र प्रधान से मिले योगी
दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।
04:25 PM, 14-Mar-2022
अनुराग ठाकुर से मिले योगी
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
11:18 AM, 14-Mar-2022
राष्ट्रपति से मिले योगी
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के दौरे पर हैं। यहां सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बताया जाता है कि उन्होंने यूपी के आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की है।
10:46 AM, 14-Mar-2022
राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह यूपी चुनाव की रिपोर्ट भी देंगे।
09:51 AM, 14-Mar-2022
नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने योगी आदित्यनाथ को यूपी की जीत पर बधाई दी।
09:48 AM, 14-Mar-2022
उप-राष्ट्रपति से मिले सीएम योगी
चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी चुनाव और विकास कार्यों के बारे में उप-राष्ट्रपति को जानकारी दी। इसके पहले योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल से भी मुलाकात की। अब शाम को पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय तय हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:47 AM, 14-Mar-2022
पीएम मोदी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
09:46 AM, 14-Mar-2022
जेपी नड्डा से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।
09:46 AM, 14-Mar-2022
शाह से भी मिले मोदी
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत पर योगी आदित्यनाथ को बधाई।"
09:43 AM, 14-Mar-2022
दिल्ली में योगी का दूसरा दिन: राष्ट्रपति कोविंद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर से मिले, यूपी की नई योजनाओं की जानकारी दी
राजनाथ से योगी ने की मुलाकातउत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की।