{"_id":"6932bee1a670970a300f8557","slug":"chaos-at-wedding-councillor-among-25-guests-fall-unconscious-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शादी की दावत खाने के बाद बेहोश हो गए 25 घराती और बराती, अस्पताल में कराने पड़े भर्ती; सामने आई ये वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादी की दावत खाने के बाद बेहोश हो गए 25 घराती और बराती, अस्पताल में कराने पड़े भर्ती; सामने आई ये वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:39 PM IST
सार
फिरोजाबाद के थाना लाइनपार के संत नगर में एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दावत खाने के बाद करीब 25 लोग बेहोश हो गए। तत्काल ही सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने बताया कि फूड प्वाइजिंग की वजह से सभी की हालत बिगड़ गई थी।
विज्ञापन
शादी (सांकेतिक फाइल)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना लाइन पार के संत नगर में बृहस्पतिवार देर रात को एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में खाना खाने के बाद पार्षद सहित 25 लोग अचेत हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
संत नगर स्थित रामकिशन मैरिज होम में बृहस्पतिवार को बलवंत सिंह कुशवाहा की पुत्री की बरात दिल्ली से आई थी। सभी लोग बराती एवं घरातियों के स्वागत में जुटे थे। सभी लोगों को भोजन कराया जा रहा था, तभी कोई विषाक्त चीज गिर गई। जिसके फल स्वरूप उसे खाने से 25 लोग अचेत हो गए। समारोह में अफरा- तफरी मच गई। देर रात ट्रामा सेंटर में उपचार को आनन- फानन में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचेत लोगों में पार्षद देवेंद्र राजपूत, उसकी पत्नी हेमलता, उसकी पुत्री वर्षा, अनिकेत (14), ओमवती (23), शांति देवी (60), माया देवी (60), छोटू (20), अमर सिंह (33), डॉली (26), नीलम (30), विनोद (37), मिथिलेश (43), पिंकी (26), गुनगुन (13), नंदकुमार (40), अंजली (21), सरिता (25), दिव्या (47), बॉबी (22), आरती (23), दीपक (15), वीरपाल (40), ज्योति (32), लव (09) सभी का उपचार जिला अस्पताल में चला था। बताया जाता है कि देर रात ही कुछ लोग घर पर चले गए। वहीं, कुछ लोगों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।