ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: मतदान शुरू...अध्यक्ष चुनने के लिए उत्साह से पहुंचे रहे वोटर
{"_id":"68ef1e17087a53a67202a7fd","slug":"lalitpur-municipal-corporation-by-election-voting-begins-voters-eagerly-arrive-to-elect-a-president-2025-10-15","type":"live","status":"publish","title_hn":"ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: मतदान शुरू...अध्यक्ष चुनने के लिए उत्साह से पहुंचे रहे वोटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 15 Oct 2025 09:38 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
26 वार्डों में 49 मतदान केंद्र और 136 मतदान स्थल बनाए गए हैं।1,30,908 मतदाता अपने प्रत्याशी के वोट करेंगे। इन मतदाताओं में 68,177 पुरुष व 62,731 महिलाएं वोटर हैं।

वोट डालकर आते मतदाता
- फोटो : संवाद

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:49 PM, 15-Oct-2025

1 बजे तक मतदान 21.30 प्रतिशत
नगर पालिका अध्यक्ष के उपचुनाव में मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दोपहर 01बजे तक कुल 21.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
आसमान से रखी जा रही नजर
नगर पालिका उपचुनाव-25 के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों की मदद से मतदान केंद्रो व उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार सतर्क नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पोलिंग बूथ का भृमण कर सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये।
11:41 AM, 15-Oct-2025

दूसरे राउंड में 11.29 फीसदी मतदान हुआ। ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने मतदान बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।
09:56 AM, 15-Oct-2025
सुबह के पहले दो घंटे में मतदाताओं में उत्साह कुछ कम दिखाई दिया, हालांकि प्रशासन को उम्मीद है कि दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर सतर्कता बनाए हुए हैं। निर्वाचन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 4.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
09:19 AM, 15-Oct-2025
ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: मतदान शुरू...अध्यक्ष चुनने के लिए उत्साह से पहुंचे रहे वोटर
ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। पुरूषों के अलावा महिलायें व बुजुर्ग उत्साह से वोट डालने के लिये सुबह से ही मतदान केंद्र पर दिखाई दिये। अपने अध्यक्ष को चुनने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई है। नगर क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों के 136 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।1,30,908 मतदाता करेंगे वोट
26 वार्डों में 49 मतदान केंद्र और 136 मतदान स्थल बनाए गए हैं।1,30,908 मतदाता अपने प्रत्याशी के वोट करेंगे। इन मतदाताओं में 68,177 पुरुष व 62,731 महिलाएं वोटर हैं।
यह हैं प्रत्याशी मैदान में
नगर पालिका उपचुनाव भाजपा से सोनाली जैन, सपा से नीलम चौबे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीना व नाजरीन चुनाव में हैं।