Live
UGC Bill Row Live: यूजीसी पर सवर्ण समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन, अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम से पूछा ये सवाल
{"_id":"6978571fbcca9404940adbd2","slug":"ugc-row-live-bjp-leaders-resign-after-bareilly-city-magistrate-protest-erupt-at-several-places-2026-01-27","type":"live","status":"publish","title_hn":"UGC Bill Row Live: यूजीसी पर सवर्ण समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन, अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम से पूछा ये सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 27 Jan 2026 02:04 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
UGC Bill 2026 Controversy News Live: यूजीसी के नए नियमों का विरोध हो रहा है। भाजपा में भी इसका विरोध तेज हो गया है। कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूपी के साथ दिल्ली में भी यूजीसी के नए नियम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
02:04 PM, 27-Jan-2026
वाराणसी में यूजीसी को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों के खिलाफ छात्रों और विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सवर्ण समाज के युवाओं ने इसके खिलाफ एक बड़ा मार्च निकाला है। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि यूजीसी के नए नियम भेदभावपूर्ण हैं। सामान्य वर्ग के छात्रों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज होने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार यूजीसी के प्रावधान को वापस नहीं लेती है या इनमें संशोधन नहीं करती है तो यह आंदोलन दिल्ली तक जाएगा।01:38 PM, 27-Jan-2026
यूजीसी के नए सर्कुलर को लेकर छात्रों में भारी नाराजगी
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए लाए गए यूजीसी के नए कानूनों का जबरदस्त विरोध हो रहा है। मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और नाराजगी जाहिर की। छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास प्रदर्शन किया और यूजीसी से कानून वापस लेने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को आपस में लड़ाने के लिए ये कानून लेकर आई है। इससे भेदभाव समाप्त नहीं होगा बल्कि छात्रों में आपस में टकराव होगा। हालांकि सरकार ने कहा कि इन बदलावों का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में अधिक निष्पक्षता और जवाबदेही लाना है, लेकिन कई आलोचकों को आशंका है कि इससे सामाजिक विभाजन और गहरा सकता है और विश्वविद्यालय परिसरों में नई चुनौतियां पैदा हो सकती हैं।कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए लागू किए गए नए नियमों के तहत, यूजीसी ने संस्थानों को शिकायतों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की शिकायतों को संबोधित करने के लिए विशेष समितियां, हेल्पलाइन और निगरानी दल गठित करने को कहा है।
01:33 PM, 27-Jan-2026
डीएम चेंबर के सामने किया प्रदर्शन
पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने अपने समर्थकों के साथ करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। सुबह करीब11:58 बजे अलंकार अग्निहोत्री धरने से उठकर डीएम से मिलने चले गए। वह समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। यहां डीएम चेंबर के सामने निलंबित पीसीएस अफसर और उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।01:19 PM, 27-Jan-2026
यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ उतरी करणी सेना...कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
शाहजहांपुर में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में करणी सेना उतर आई है। करणी सेना के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नए नियमों को वापस करने की मांग उठाई। प्रदेश महामंत्री ओमवीर सिंह राठौर ने कहा कि यूजीसी के नए नियमों से सवर्ण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इससे जातिवाद को बढ़ावा मिलेगा। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि केंद्र सरकार सवर्ण समाज के छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद करणी सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा को दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष युवा शक्ति रवि सिंह चौहान, जगबीर सिंह, अरविंद सिंह राठौड़, सचिन चौहान, जयवीर सिंह, प्रभाकर चौहान आदि मौजूद रहे।12:58 PM, 27-Jan-2026
समाज को बांटना नहीं चाहिए, हिंदू समाज की एकता बनी रहे: तोगड़िया
राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रामनगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूजीसी के नए नियमों को लेकर समाज को बांटना नहीं चाहिए और हिंदू समाज की एकता बनी रहनी चाहिए। सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी वर्ग की भावना आहत न हो।12:39 PM, 27-Jan-2026
निलंबन के खिलाफ कोर्ट जाएंगे अलंकार अग्निहोत्री
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार देर रात निलंबन का आदेश जारी हुआ। वहीं अलंकार अग्निहोत्री अपने इस्तीफा और प्रशासन पर लगाए आरोपों पर अड़े हुए हैं। अग्निहोत्री ने मंगलवार को कहा कि वह निलंबन के विरुद्ध हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:35 PM, 27-Jan-2026
'कौन मुझे पंडित होने की वजह से गाली दे रहा है?'
बरेली के सस्पेंड सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा, "मैं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से पूछना चाहता हूं कि कल रात उन्हें किसने फोन किया था और कौन मुझे पंडित होने की वजह से गाली दे रहा है और वह किस विचारधारा का है?... संवैधानिक व्यवस्था बहाल करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए, सामान्य वर्ग सरकार के खिलाफ हो गया है..."#WATCH | Bareilly | Suspended City Magistrate of Bareilly, Alankar Agnihotri says, "I want to ask the District Magistrate who called him last night and who is abusing me for being a pandit and he belongs to which ideology?... President's rule should be imposed to restore the… https://t.co/0Px6mPbnLl pic.twitter.com/FHxB9Z7wez
— ANI (@ANI) January 27, 2026
12:31 PM, 27-Jan-2026
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस्तीफा
उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णयों के साथ जुड़े रहना मेरे वैचारिक, सामाजिक और नैतिक सिद्धांतों के खिलाफ है। यह मेरे आत्मसम्मान और विचारधारा के खिलाफ है। बूथ अध्यक्ष का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में बिलसंडा के मंडल अध्यक्ष का कहना है कि अभी उन्हें लिखित पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। फेसबुक पर इस्तीफा का पत्र देखा है।12:26 PM, 27-Jan-2026
यूजीसी एवं एससी एसटी एक्ट का किया विरोध
बिलसंडा क्षेत्र के चपरौवा कुइयां के भाजपा बूथ अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बूथ अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने बिलसंडा मंडल अध्यक्ष को भेजे इस्तीफा में लिखा कि वह पार्टी की ओर से यूजीसी एवं एससी एसटी जैसे काले कानूनों को समर्थन और लागू किए जाने से पूरी तरह असहमत हैं। ये कानून समाज में विभाजन पैदा करते हैं।12:25 PM, 27-Jan-2026