सब्सक्राइब करें

Alankar Agnihotri: अलंकार अग्निहोत्री ने शासन-प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- डीएम से एक सवाल पूछना था

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 27 Jan 2026 02:29 PM IST
सार

Alankar Agnihotri News: बरेली में निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी की। तमाम समर्थक उनके साथ रहे। इससे कलक्ट्रेट में अफरातफरी का माहौल बना रहा। 

विज्ञापन
Alankar Agnihotri protest against the government and administration in Bareilly
कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे अलंकार अग्निहोत्री व उनके समर्थक - फोटो : संवाद

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को अलंकार अग्निहोत्री काफी आक्रामक नजर आए। सुबह उन्हें सरकारी आवास पर समर्थकों के साथ बैठक करने से रोके जाने और हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद अलंकार 11:30 बजे डीएम से मिलने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। लेकिन कलक्ट्रेट का गेट बंद होने से वह समर्थकों के साथ गेट के पास ही जमीन पर बैठकर धरना देने लगे। लगभग घंटे भर वह जमीन पर ही बैठे रहे और उनके समर्थक नारेबाजी भी करते रहे। इस बीच एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह और पुलिस के अधिकारी कलक्ट्रेट गेट पर ही मौजूद रहे, लेकिन वह लोग मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए। 

Trending Videos
Alankar Agnihotri protest against the government and administration in Bareilly
कलक्ट्रेट सभागार के बाहर जुटी भीड़ - फोटो : संवाद

करते रहे इंतजार, नहीं आए डीएम 
दोपहर 12:30 बजे के दौरान अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को डीएम से वार्ता के बहाने कलक्ट्रेट सभागार में लेकर गए, जहां पुलिसकर्मी सभागार के अंदर मीडिया कर्मियों को जाने से रोकने लगे थे। जिस पर अलंकार अग्निहोत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि बिना मीडिया के वह किसी अधिकारी से बात नहीं करेंगे। फिर कुछ देर तक सभागार में डीएम का इंतजार किया गया, लेकिन वह नहीं आए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Alankar Agnihotri protest against the government and administration in Bareilly
कलक्ट्रेट में नारेबाजी करते अलंकार अग्निहोत्री के समर्थक - फोटो : संवाद

चैंबर के सामने किया प्रदर्शन 
उस स्थिति में अलंकार अग्निहोत्री अपने समर्थकों के साथ सभागार से बाहर आ गए और डीएम चेंबर के सामने जोरदार प्रदर्शन करने लगे। समर्थकों के बीच उन्होंने भी जिला प्रशासन और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दोपहर 1:33 बजे तक वह डीएम के इंतजार में ही उनके चैंबर के सामने प्रदर्शन करते रहे और जब डीएम नहीं आए तो वह अपने आवास के लिए समर्थकों के साथ निकल गए। 

Alankar Agnihotri protest against the government and administration in Bareilly
कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे अलंकार अग्निहोत्री - फोटो : संवाद

अलंकार बोले- डीएम से पूछना था कि लखनऊ से कॉल किसने किया 
अलंकार अग्निहोत्री इस्तीफा देने के समय से दूसरे दिन दोपहर 1:33 बजे तक मीडियाकर्मियों के सामने यही कहते नजर आए कि 26 जनवरी की शाम 7:30 बजे डीएम के फोन पर आई कॉल पर किसी अधिकारी ने उनके लिए अपमानजनक टिप्पणी की। यही पूछने के लिए वह कलक्ट्रेट में देर तक डीएम का इंतजार करते रहे। वह अपने हर बयान में बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी को ही दोहरा रहे थे, उनका कहना था कि किस अधिकारी ने उनके विरुद्ध टिप्पणी की है। 

विज्ञापन
Alankar Agnihotri protest against the government and administration in Bareilly
अलंकार अग्निहोत्री - फोटो : संवाद

कलक्ट्रेट में रहा अफारातफरी माहौल 
निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के प्रदर्शन के दौरान कलक्ट्रेट का माहौल अफरा तफरी में बदल रहा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक प्रदर्शन में खड़े दिखाई दिए, लेकिन वह इस बीच मूक दर्शक बने रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed