All Party Delegation: सर्वदलीय शिष्टमंडल भारत लौटकर जयशंकर-PM मोदी से मिलेगा; PAK के खिलाफ कूटनीतिक मुहिम जारी
All Party Delegation News Updates In Hindi: भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। अलग-अलग दलों में शामिल 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह 'टीम इंडिया' की तरह पाकिस्तानी दुष्प्रचार को धराशायी करने में जुटे हैं। इन शिष्टमंडलों में शामिल सभी लोग दहशतगर्दों के पनाहगाह पाकिस्तान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को अलग-अलग मंचों पर बेनकाब कर रहे हैं। सभी शिष्टमंडलों ने अल्जीरिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, इथियोपिया, फ्रांस, इटली जैसे देशों में भारत का पक्ष मजबूती से रखा। ग्रीस, बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों में भी दहशतगर्दों के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति बताई गई। वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक मुहिम जारी है। आज यानी मंगलवार से शिष्टमंडलों के भारत लौटने की शुरुआत होगी। वापसी के बाद विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा सभी नेता-राजनयिक पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस खबर में पढ़ें भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स
लाइव अपडेट
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि हमने चार देशों का दौरा किया। यह एक बहुत बढ़िया अनुभव था। हमारे नेता पांडा ने चारों देशों में जो कुछ कहा, उसे गंभीरता से लिया गया। जब हमने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए भ्रांतियों के खिलाफ सबूतों के साथ बात की, तो उन्हें समझ में आया कि पाकिस्तान झूठ बोलता है और हर देश में झूठ फैला रहा है। हमारे देश के बारे में बहुत सकारात्मकता है। भारत विकास, शांति की बात करता है, पाकिस्तान हमेशा युद्ध और आतंक की बात करता है। हमें अपनी बात रखनी थी, हमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताना था। हमें बताना था कि भारत अब कमजोर नहीं है।
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने नई प्रशासनिक राजधानी में मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती के साथ बैठक की। बैठक के बाद विदेश मंत्री अब्देलती ने कहा, 'भारत से संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करना बहुत खुशी की बात है। हमारे संबंध ऐतिहासिक हैं। लेकिन, हमें दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट राजनीतिक नेताओं से मेल खाने के लिए अपने व्यापार निवेश, आर्थिक संबंधों को और बढ़ाने की जरूरत है। हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, हम कश्मीर में आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम नागरिकों पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकते।'
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राजदूत मंजीव एस. पुरी ने भारत लौटने के बाद कहा कि हमने रूस समेत पांच देशों का दौरा किया। हमने इन सभी देशों में उच्च स्तरीय वार्ता की। मेरा मानना है कि हर कोई हमारे साथ खड़ा है। आतंकवाद के लिए शून्य-सहिष्णुता है। हमने उन्हें यह भी बताया कि यह सिर्फ आतंकवाद नहीं है, बल्कि कुछ देश जानबूझकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए दुनिया को ऐसे देशों पर नजर रखनी चाहिए और सख्त कदम उठाने चाहिए। मुझे लगता है कि लोग अब इस बात को समझते हैं और हमारी यात्रा बहुत जरूरी और फायदेमंद रही। जब आप खुद जाकर लोगों से बात करते हैं, तो वे चीजों को बेहतर समझते हैं।
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों का दौरा कर भारत लौट आया है। भारत लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने कहा कि हमने पांच देशों का दौरा करने के दौरान वहां थिंक टैंक, सांसदों, सरकारी अधिकारियों, मीडिया और अन्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान हमने देश का पक्ष रखा और बताया कि कैसे भारत सीमा पार से होने वाले आतंकवाद की समस्या से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद कैंसर की तरह है। अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो यह बढ़ता जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने सभी देशों से एकजुट होकर इसका समाधान निकालने की अपील की।
#WATCH | Monrovia, Liberia | On conclusion of visit of all-party delegation led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde to 4 nations, BJP MP Atul Garg says,"...On visiting different nations, we found out that they are supporting India. We told people about the situation in Pakistan. We… pic.twitter.com/3up1GlBqCt
— ANI (@ANI) June 3, 2025
#WATCH | Monrovia, Liberia | On conclusion of visit to 4 nations for global outreach on Operation Sindoor, all-party delegation leader & Shiv Sena MP Shrikant Shinde says, "First of all, I thank PM Modi for giving me this opportunity to lead this delegation. Many senior… pic.twitter.com/ft7PAmYERm
— ANI (@ANI) June 3, 2025
The All-Party Parliamentary Delegation from India concluded a day of high-level engagements in London, meeting with UK government ministers, parliamentarians, party leaders, think tanks, and India friendship groups. Discussions focused on strengthening India-UK collaboration… pic.twitter.com/mtzlmhtk7z
— ANI (@ANI) June 3, 2025
#WATCH | Monrovia, Liberia | On conclusion of visit of all-party delegation led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde to 4 nations, BJP MP Bansuri Swaraj says, "As India believes in the concept of 'Vasudhaiva Kutumbakam', that is, the whole world is one family, and plays the role of a… pic.twitter.com/qfhZ2YSoye
— ANI (@ANI) June 3, 2025
#WATCH | Group 7 of the all-party delegation led by NCP-SCP MP Supriya Sule holds a meeting with Ahmed Aboul Gheit, Secretary General of the League of Arab States, in Cairo, Egypt. pic.twitter.com/W5EqAvBDTn
— ANI (@ANI) June 3, 2025
#WATCH | Monrovia, Liberia | IUML MP ET Mohammed Basheer says,"...India as the most important country in the world, as the mother of democracy, India will have to play a pivotal role to unite the world against terrorism." pic.twitter.com/OE2oT6vkxy
— ANI (@ANI) June 3, 2025