All Party Delegation: विदेशों में भारतीय शिष्टमंडल की मुहिम जारी; विदेश मंत्री जयशंकर से मिलीं सुप्रिया सुले
All Party Delegation News Updates In Hindi: भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। अलग-अलग दलों में शामिल 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह 'टीम इंडिया' की तरह पाकिस्तानी दुष्प्रचार को धराशायी करने में जुटे हैं। इन शिष्टमंडलों में शामिल सभी लोग दहशतगर्दों के पनाहगाह पाकिस्तान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को अलग-अलग मंचों पर बेनकाब किया। शिष्टमंडलों ने अल्जीरिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, इथियोपिया, फ्रांस, इटली जैसे देशों में भारत का पक्ष मजबूती से रखा। ग्रीस, बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों में भी दहशतगर्दों के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति बताई गई। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नीत शिष्टमंडल तीन दिवसीय जर्मनी दौरे पर है। वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक मुहिम जारी है।इस खबर में पढ़ें भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स
लाइव अपडेट
जर्मन विदेश मंत्री से मुलाकात के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने कहा, 'जर्मनों ने अब तक सबसे अधिक सहानुभूति दिखाई है, लेकिन साथ ही उन्होंने इस त्रासदी और इंडोनेशिया के लोगों की पीड़ा को भी समझा है। जर्मन विदेश मंत्री के साथ बैठक में मैंने कहा कि मुझे बिस्मार्क का एक कथन याद आ रहा है - 'सीमा पर विजयी सेना को वाकपटुता से नहीं रोका जा सकता'। जर्मनों ने तुरंत समझ लिया और इस बात पर सहमत हुए कि एक महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिक्रिया की आवश्यकता है।' 'मेरे विचार से, संकट एक अवसर भी हो सकता है। यह जर्मनी में भारत के लिए अपने रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर है'।
#WATCH | Berlin, Germany | On meeting with German foreign minister, Former Union Minister MJ Akbar, who is a member of the all-party delegation led by BJP MP Ravi Shankar Prasad, says, "The Germans so far have shown the greatest amount of sympathy but equally important the… pic.twitter.com/l1TPDJtorn
— ANI (@ANI) June 6, 2025
जर्मनी में थिंक टैंक कोनराड एडेनॉयर स्टिफ्टंग में एशिया और प्रशांत, यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के निदेशक क्रिश्चियन एच्ले ने भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक पर कहा, 'यह बहुत ही खुली और अच्छी बातचीत थी। हमने कई विषयों पर चर्चा की, बेशक, हाल ही में हुआ आतंकवादी हमला एक प्रासंगिक विषय था। हमने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग की संभावनाओं के बारे में भी बात की'। 'हमले (पहलगाम आतंकी हमला) को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उसे देखकर गहरा सदमा लगा और यह विनाशकारी था। हमारी तरफ से भारतीय लोगों के साथ गहरी एकजुटता है। इस बात की भी चिंता थी कि यह एक हिंसक संघर्ष में बदल जाएगा। प्रतिक्रिया अच्छी तरह से समायोजित की गई थी। हमें उम्मीद है कि हम इस संघर्ष को हल करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके भी खोज लेंगे।'
#WATCH | Berlin, Germany | On meeting with the Indian all-party delegation, Christian Echle, Director, Asia and the Pacific, European and International Cooperation at think tank Konrad Adenauer Stiftung, says, "It was very open and good interaction. We discussed several topics,… pic.twitter.com/ajJXEjGAc5
— ANI (@ANI) June 6, 2025
एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हमें बहुत समय दिया, वह हमारे अनुभव और प्रत्येक देश से हमें मिली प्रतिक्रिया सुनना चाहते थे। हमने बहुत विस्तार से चर्चा की।' उन्होंने आगे कहा, 'एक मजबूत लोकतंत्र में, हर किसी को बोलने का अधिकार है, कई लोगों के अलग-अलग विचार होते हैं... हर प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग लोगों से मुलाकात की, लोकतंत्र में सांसद भी निर्णयकर्ता होते हैं।'
#WATCH | दिल्ली: NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हमें बहुत समय दिया, वह हमारे अनुभव और प्रत्येक देश से हमें मिली प्रतिक्रिया सुनना चाहते थे। हमने बहुत विस्तार से चर्चा की।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
उन्होंने आगे कहा, "एक मजबूत लोकतंत्र में, हर किसी को बोलने का अधिकार… pic.twitter.com/a8yFAkChKM
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल गर्ग, BJD सांसद सस्मित पात्रा, भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा, भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजान चिनॉय शामिल हैं।
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन बुंडेस्टैग के सदस्य राल्फ ब्रिंकहॉस और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष आर्मिन लाशेट के साथ बैठक की।
#WATCH | बर्लिन, जर्मनी: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन बुंडेस्टैग के सदस्य राल्फ ब्रिंकहॉस और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष आर्मिन लाशेट के साथ बैठक की। pic.twitter.com/5mVd461MvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
आतंकवाद एक वैश्विक अभिशाप है- रविशंकर प्रसाद
इस दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'इस भव्य संसद के उपाध्यक्ष के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने आतंकवाद पर विचारों का आदान-प्रदान किया, वह बहुत स्पष्ट थे। आतंकवाद एक वैश्विक अभिशाप है और उन्होंने अपने लोगों को सुरक्षा देने के लिए भारत के प्रयासों की भी सराहना की और वैश्विक स्तर पर हमें आतंकवाद के क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है और साथ ही इन दो महान देशों के बीच अच्छे आर्थिक सहयोग की भी जरूरत है। जर्मनी दुनिया में एक बड़ी आर्थिक शक्ति है और भारत भी दुनिया में एक बड़ी आर्थिक शक्ति है'।
#WATCH | भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इस भव्य संसद के उपाध्यक्ष के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने आतंकवाद पर विचारों का आदान-प्रदान किया, वह बहुत स्पष्ट थे। आतंकवाद एक वैश्विक अभिशाप है और उन्होंने अपने लोगों को सुरक्षा देने के लिए भारत के प्रयासों की भी सराहना की और… https://t.co/p6BNq9E3wF pic.twitter.com/PAQ6fsQzou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बर्लिन में जर्मन बुंडेस्टाग के उपाध्यक्ष ओमिद नूरीपुर से मुलाकात की।
#WATCH | बर्लिन, जर्मनी: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बर्लिन में जर्मन बुंडेस्टाग के उपाध्यक्ष ओमिद नूरीपुर से मुलाकात की। pic.twitter.com/VFGkDYGGGm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
#WATCH | Berlin, Germany: Leader of the all-party delegation and BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "I am encouraged by the kind words he has spoken in solidarity with India. Germany and India have long-standing friendship, a great future, interaction in the field of economy, and… pic.twitter.com/FR0l4DzqgF
— ANI (@ANI) June 6, 2025
#WATCH | Berlin, Germany: The all-party delegation led by BJP MP Ravi Shankar Prasad meets with Omid Nouripour, Vice President of the German Bundestag, in Berlin. pic.twitter.com/isPfRIZYFR
— ANI (@ANI) June 6, 2025