All Party Delegation: 'पाकिस्तान को आतंकवादी राज्य घोषित करें', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में गए सांसद की मांग
All Party Delegation News Updates In Hindi: भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर दहशतगर्दों के पनाहगाह पाकिस्तान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को बेनकाब किया। शिष्टमंडलों ने अल्जीरिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, इथियोपिया, फ्रांस, इटली जैसे देशों में भारत का पक्ष मजबूती से रखा। ग्रीस, बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों में भी दहशतगर्दों के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति बताई गई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर नीत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका दौरे पर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नीत शिष्टमंडल जर्मनी दौरे से वापस भारत आ चुका है। वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक मुहिम जारी है। अलग-अलग दलों में शामिल इन 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजनयिकों ने पाकिस्तानी दुष्प्रचार को धराशायी किया है। इस खबर में पढ़ें भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स
लाइव अपडेट
'जब तक पाकिस्तान की जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक डर का माहौल बना रहेगा'
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के वैश्विक संपर्क कार्यक्रम पर कहा, '6 देशों में हमारी यात्रा रही। इस दौरान हमने भारतीय मूल के लोगों से तो बातचीत की है, साथ ही साथ हमने मीडिया, थींक टैंक, वहां के सरकारी अधिकारियों से भी बातचीत की और सभी का यही मानना था कि पिछले कई दशकों से हिंदुस्तान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ रहा है... हमने सभी देशों को अवगत करवाया कि कैसे वह(पाकिस्तान) IMF से ऋण लेकर अपने नागरिकों के लिए काम नहीं कर रहा बल्कि आतंकवादी ठिकानों को बचा रहा है। मैं आशा करती हूं कि आने वाले समय में सभी देश आतंकवाद के खतरे को समझेंगे... जब तक पाकिस्तान की जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक पूरी दुनिया में ऐसे ही डर का माहौल बना रहेगा।''हमने किसी देश से मध्यस्थता की मांग नहीं की'
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'हमने यूरोप के छह देशों का दौरा किया और हमें पता चला कि पूरा यूरोप एक नई आर्थिक व्यवस्था में आने की कोशिश कर रहा है और हर देश ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है। हमने संदेश दिया है कि अगर सीमा पर कोई आतंकवादी गतिविधि देखी जाती है, तो उसका जवाब अलग होगा। हमने किसी देश से मध्यस्थता की मांग नहीं की।'विदेशों से अच्छा समर्थन मिला
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने कहा, 'हमने छह देशों का दौरा किया, जहां हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हमने सरकारी अधिकारियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की और आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने की कोशिश की। हमने उन्हें सबूत भी दिए हैं, अब वे स्थिति से अवगत हैं। वे भारत को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं।'सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में ग्रुप-2 का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'भारत वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, ब्रुसेल्स और जर्मनी का दौरा किया। हमने संसद, थिंक-टैंक और भारतीय समुदाय के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर विदेशी देशों में बहुत गुस्सा है और सभी देशों ने इसकी निंदा की है। हम यूरोपीय संसद भी गए। भारतीय समुदाय हमसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित था। भारत और यूरोप के बीच एक नया रिश्ता स्थापित होने जा रहा है। यह एक बहुत ही संतोषजनक यात्रा थी। भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और इसका असर भी हर जगह दिख रहा है। आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा यूरोप भारत के साथ खड़ा है।'#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में ग्रुप-2 का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2025
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारत वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, ब्रुसेल्स और जर्मनी का दौरा किया। हमने… pic.twitter.com/fCCXX3Xxuj
वॉशिंगटन डीसी में प्रतिनिधिमंडल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'एक बार फिर, जैसा कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा दौरा किए गए सभी देशों में हुआ, हमने वाशिंगटन डीसी में दूतावास के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आश्चर्यजनक है कि कितनी सारी विश्व राजधानियां महात्मा की मूर्तियों या प्रतिमाओं से सजी हुई हैं, जो 20वीं सदी के शांति, अहिंसा और मानव स्वतंत्रता के सबसे बड़े दूत थे।'भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी अपने प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से अमेरिकी कांग्रेसी ब्रैड शेरमेन ने सिंध में लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाया। उन्होंने वहां पानी की कमी, लोगों को जबरन गायब किए जाने और सिंधी लोगों के व्यवस्थित दमन पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने सिंध में सामने आ रहे पर्यावरणीय और मानवीय संकट को भी रेखांकित किया। उन्होंने पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग द्वारा 2011 से 8,000 से अधिक जबरन गायब किए जाने के दस्तावेजों का हवाला दिया, जिनमें से कई की कभी भी उचित जांच नहीं की गई।
अमेरिका में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य सीनेटर क्रिस वान होलेन से भी चर्चा की और उन्हें पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खतरे के बारे में बताया, जिसने भारत और अमेरिका दोनों को प्रभावित किया है। सीनेटर ने भारत में बार-बार हुए आतंकी हमलों के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई।
जर्मनी पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश और सुरक्षा नीति के प्रभारी प्रमुख सदस्यों, जैसे कि सीडीयू के विदेश नीति प्रवक्ता जुर्गन हार्ड्ट और टिलमैन क्यूबन के साथ-साथ जर्मनी के प्रमुख थिंक-टैंक से भी बातचीत की थी। उन्होंने भारत की स्पष्ट स्थिति को भी स्पष्ट किया कि आतंकियों और उन्हें सहायता या आश्रय देने वालों के बीच कोई अंतर नहीं है।
जर्मनी ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने मजबूत समर्थन और एकजुटता की पुष्टि की। संघीय विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान द्वारा परमाणु ब्लैकमेल के आगे न झुकने के नई दिल्ली के संकल्प को रेखांकित किया। यूरोपीय देश का दौरा करने के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन राजनीतिक और कूटनीतिक नेतृत्व को आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता के लिए भारत के अडिग एकजुट रुख से अवगत कराया। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री वाडेफुल से मिलकर बहुआयामी भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत एवं गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। यहां एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारत महात्मा गांधी और महात्मा बुद्ध का है, जो शांति का संदेश देता है। लेकिन संकट के समय भारत को कृष्ण भी याद रहते हैं। प्रियंका ने महाभारत का जिक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का जिक्र किया।