07:23 PM, 21-Jul-2025
ढाका विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को हुए एक भीषण विमान हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। इस दर्दनाक हादसे में ज्यादातर मृतक स्कूली छात्र हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में बांग्लादेश के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद देने को तैयार है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने लिखा कि ढाका में हुए दुखद विमान हादसे में कई लोगों, जिनमें कई छात्र भी शामिल हैं, की मौत से गहरा दुख हुआ है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। भारत, बांग्लादेश के साथ मजबूती से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने को तैयार है।
04:47 PM, 21-Jul-2025
मामले में क्या बोला स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं इस मामले में हेल्थ मिनिस्ट्री के विशेष सहायक प्रोफेसर डॉ सैयदुर रहमान ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में हुई, जबकि दो लोगों ने कुरमिटोला जनरल हॉस्पिटल में दम तोड़ा। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा हादसा है और सरकार सभी संसाधनों के साथ राहत और इलाज में जुटी है। ढाका मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
04:42 PM, 21-Jul-2025
मीडिया रिपोर्ट में 19 की मौत का दावा, दर्जनों गंभीर घायल
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 160 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) निदेशालय के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल सामी-उद-दौला चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 164 घायलों का इलाज चल रहा है।
03:09 PM, 21-Jul-2025
अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण विमान ने दोपहर लगभग 1:06 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की आठ दमकल मौके पर पहुंच गईं। माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा कि विमान स्कूल के गेट के पास गिरा। स्कूल परिसर में जहां विमान हादसा हुआ, वहां कक्षा चल रही थी। घायलों को एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है।
03:08 PM, 21-Jul-2025
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक मोहम्मद नसीरुद्दीन ने बताया कि 30 से अधिक लोगों को वहां भर्ती कराया गया है हमारे आपातकालीन विभाग में 30 बिस्तर हैं। हम कुछ घायलों को दूसरे विभाग में भेज रहे हैं। आपातकालीन विभाग के सभी बिस्तर पहले ही भर चुके हैं। रेजिडेंट सर्जन हारुनुर रशीद ने बताया कि दो अन्य घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट में ले जाया गया है। 18 घायलों को लुबाना जनरल अस्पताल ले जाया गया। चार से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
03:05 PM, 21-Jul-2025
बर्न इंस्टीट्यूट में भर्ती कराए गए 60 घायल
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उप निदेशक डॉ. बजलुर रहमान ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 60 घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया। जबकि मामूली रूप से घायल 25 लोगों का यहां उपचार किया जा रहा है।
02:50 PM, 21-Jul-2025
Bangladesh Crash News Live: ढाका विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बांग्लादेश को हरसंभव मदद का दिया भरोसा
बांग्लादेशी वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार को कॉलेज परिसर में हादसे का शिकार हो गया। विमान के कॉलेज परिसर में गिरते ही आग लग गई। हादसे के वक्त कॉलेज परिसर में पढ़ाई चल रही थी। विमान के गिरने की आवाज और आग लगने के बाद कॉलेज में अफरातफरी मच गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि करीब 100 लोग घायल हो गए। यहां पढ़िए हादसे का पल-पल का लाइव अपडेट...।