सब्सक्राइब करें

PM Modi Africa Visit: G20 से लेकर IBSA लीडर्स समिट तक... बड़े संदेश देकर पीएम मोदी द. अफ्रीका से स्वदेश रवाना

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 23 Nov 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi In South Africa Highlights: दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में जी-20 देशों के सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज IBSA लीडर्स समिट में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने डिजिटल इनोवेशन एलायंस का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरा परिषद (UNSC) में सुधारों पर भी जोर दिया। दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी जोहानिसबर्ग से भारत रवाना हो गए। अमर उजाला के इस ब्लॉग में पढ़ें पीएम मोदी के दौरे से जुड़े तमाम अपडेट्स

PM Modi Africa Visit LIVE News Updates G20 IBSA Leaders UNSC reforms coWIN like Digital Innovation Alliance
पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दिए अहम संदेश - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

09:45 PM, 23-Nov-2025
वैश्विक मंच से अहम संदेश देकर दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में अपने कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका से रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय के मुताबिक विश्व के कई बड़े नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठकें सफल रहीं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जोहानिसबर्ग से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
08:07 PM, 23-Nov-2025
फैसले लेने की अंतिम जिम्मेदारी इंसानों के पास ही रहे
अत्याधुनिक तकनीक से घिरे होने के बावजूद इंसानों की अहमियत रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सबसे जरूरी बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को मानव क्षमताओं को बढ़ावा देना चाहिए, लेकिन फैसले लेने की अंतिम जिम्मेदारी हमेशा इंसानों के पास ही रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एआई के इस युग में हमें अपने दृष्टिकोण को आज की नौकरियों से बदलकर तेजी से कल की क्षमताओं की ओर ले जाना चाहिए। नवाचार को गति देने के लिए प्रतिभा और गतिशीलता को बढ़ावा देना भी जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ वर्षों में जी-20 प्रतिभा गतिशीलता के लिए एक वैश्विक ढांचा विकसित करने में सफल रहेगा।
07:35 PM, 23-Nov-2025
संसाधनों का कुछ हाथों में केंद्रित होना चिंता का विषय
जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन सदस्य देशों के नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, अवसर और संसाधन कुछ बड़ी ताकतों के पास केंद्रित होते जा रहे हैं। दुनियाभर में तकनीक से जुड़े संघर्ष बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने इस टकराव को मानवता के लिए चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि संघर्ष नवाचार के रास्ते में रुकावट भी बन रहा है। इसके समाधान के लिए हमें अपनी सोच में मूलभूत बदलाव लाना होगा। प्रौद्योगिकियों के सहारे मुनाफा कमाने की प्रवृत्ति के प्रति आगाह करते हुए पीएम मोदी ने वित्त-केंद्रित की जगह मानव-केंद्रित प्रौद्योगिकी बनाने का आह्वान किया।
07:10 PM, 23-Nov-2025
आतंकवाद जैसी गतिविधियों में रोकना होगा एआई का दुरुपयोग
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का दुरुपयोग रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि एआई का इस्तेमाल वैश्विक भलाई के लिए हो और इसका दुरुपयोग रोका जाए। ऐसा करने के लिए, कुछ मूल सिद्धांतों पर आधारित एआई और इसे लेकर वैश्विक समझौता करना जरूरी है। पीएम मोदी ने प्रभावी मानवीय निगरानी, डिजाइन के जरिये सुरक्षा, पारदर्शिता और डीप फेक, अपराध तथा आतंकवादी गतिविधियों में एआई के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध जैसे पहलुओं को भी जरूरी बताया।
06:35 PM, 23-Nov-2025
एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का आमंत्रण
प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षित, विश्वसनीय और मानव-केंद्रित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को भी जरूरी बताया। सुरक्षित एआई तकनीक के विकास में योगदान का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इब्बा का त्रिपक्षीय मंच एक-दूसरे के विकास के पूरक और सतत विकास का एक उदाहरण बन सकता है। उन्होंने अगले वर्ष भारत में आयोजित होने वाले एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन में आईबीएसए नेताओं को आमंत्रित किया।
06:05 PM, 23-Nov-2025
आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं
मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में IBSA की अहमियत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इब्सा केवल तीन देशों का समूह नहीं है, बल्कि तीन महाद्वीपों, तीन प्रमुख लोकतांत्रिक देशों और तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें घनिष्ठ समन्वय के साथ आगे बढ़ना होगा। इतने गंभीर मुद्दे पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने मोटे अनाज, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रतिरोधक क्षमता, हरित ऊर्जा, पारंपरिक औषधियों और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों को भी रेखांकित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
05:46 PM, 23-Nov-2025
पीएम मोदी ने डिजिटल नवाचार गठबंधन की स्थापना का प्रस्ताव रखा
वैश्विक ताकतों के बीच टकराव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब दुनिया बंटी और विभाजित नजर आती है, IBSA (इब्सा) एकता, सहयोग और मानवता का संदेश दे सकता है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मुखातिब पीएम मोदी ने कहा, तीनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए IBSA को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बैठक को संस्थागत बनाने पर विचार करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने तीनों देशों के बीच यूपीआई जैसे डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कोविन जैसे स्वास्थ्य मंचों, साइबर सुरक्षा ढांचे और महिलाओं के नेतृत्व वाली तकनीकी पहल को साझा करने की सुविधा के लिए डिजिटल नवाचार गठबंधन की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा।
05:13 PM, 23-Nov-2025
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार अब विकल्प नहीं, अनिवार्यता: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने सुधार की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि वैश्विक संस्था में बदलाव अब विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है। उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) के नेताओं की बैठक में कहा कि इस त्रिपक्षीय मंच को वैश्विक संस्थाओं में सुधारों के लिए स्पष्ट संदेश देना चाहिए। शिखर सम्मेलन में अपने तीसरे और आखिरी सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के दुरुपयोग को लेकर सतर्क रहने की अपील भी की।
04:55 PM, 23-Nov-2025
दक्षिण अफ्रीका एक बड़ा व्यापारिक साझेदार
बता दें कि अफ्रीकी क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीका, भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है। 2023-24 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 19.25 अरब अमेरिकी डॉलर का था। भारत की तरफ से अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 तक दक्षिण अफ्रीका में 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। ये निवेश फार्मास्यूटिकल्स, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और खनन क्षेत्र में किए गए हैं।
04:30 PM, 23-Nov-2025
बिग कैट अलायंस में शामिल होने के न्योता
पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं (मोदी-रामफोसा) ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय कंपनियों की बढ़ती मौजूदगी का स्वागत किया और निवेश बढ़ाने के साथ नवाचार पर खास जोर दिया। पीएम मोदी ने भारत में चीतों को शिफ्ट करने में दक्षिण अफ्रीका की भूमिका के लिए राष्ट्रपति रामफोसा को भी धन्यवाद दिया और उन्हें इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस में शामिल होने का न्योता दिया।

वैश्विक दक्षिण की आवाज को करेंगे बुलंद
पीएमओ की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया कि दोनों नेता वैश्विक दक्षण की आवाज को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। पीएम मोदी ने इब्सा नेताओं की बैठक बुलाने के लिए दक्षिण अफ्रीका की पहल की तारीफ की, जबकि रामफोसा ने 2026 में भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए पूरा समर्थन दिया। बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed