{"_id":"6904367af831b4a0b00934e6","slug":"150th-birth-anniversary-of-sardar-vallabhbhai-patel-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरदार पटेल की 150वीं जयंती: सीएम योगी बोले- आधुनिक भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष, देश उनका कृतज्ञ रहेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    सरदार पटेल की 150वीं जयंती: सीएम योगी बोले- आधुनिक भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष, देश उनका कृतज्ञ रहेगा
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ             
                              Published by: ishwar ashish        
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:29 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरा देश सरकार वल्लभ भाई पटेल का हमेशा ही ऋणी रहेगा। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधा। सीएम योगी ने उनके योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
    
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को रवाना किया।
                                    - फोटो : amar ujala 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
लखनऊ के हजरतगंज के सरदार पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया और देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
उन्होंने कहा कि हमारा देश हमेशा ही उनका ऋणी रहेगा। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर वर्ष उनके जन्मदिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
                                      
 
लखनऊ के हजरतगंज के सरदार पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया और देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उन्होंने कहा कि हमारा देश हमेशा ही उनका ऋणी रहेगा। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर वर्ष उनके जन्मदिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
	
विज्ञापन
     
    
  
    विज्ञापन