{"_id":"6914f5b22fe7b054f0000bee","slug":"a-firecracker-warehouse-exploded-in-nagaram-due-to-stubble-burning-lucknow-news-c-13-1-lko1072-1469585-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: नगराम में पराली की चिंगारी से पटाखा गोदाम में धमाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: नगराम में पराली की चिंगारी से पटाखा गोदाम में धमाका
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:31 AM IST
विज्ञापन
नगराम-अब्बास नगर मार्ग पर स्थित पटाखा गोदाम और आसपास खेत में लगी आग को बुझाते दमकल व पुलिसक
विज्ञापन
नगराम। अब्बास नगर जाने वाले मार्ग पर स्थित लाइसेंसी पटाखा गोदाम में बुधवार सुबह करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ द हो गया। इसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। गोदाम के ऊपर लगी टिनशेड उड़ गई और दीवार ढह गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस का कहना है कि गोदाम के बगल में खेतों में पराली जलाने की वजह से यह घटना हुई है। नगराम निवासी इशरत अली के पास पटाखे बनाने व भंडारण का लाइसेंस है। अब्बास नगर जाने वाले मार्ग पर आबादी से दूर सड़क किनारे उनका गोदाम है, जहां काफी मात्रा में बारूद, अनार बम व अन्य पटाखों का स्टाॅक था। गोदाम के आसपास खेत हैं। कुछ खेत में धान की फसल कट चुकी है और अवशेष खेत में पड़े थे। ग्रामीणों के अनुसार किसान लाल सिंह के खेत में बुधवार सुबह पराली में आग लग गई। इसकी चिंगारी गोदाम तक पहुंची और धमाका हो गया। पास के खेतों में धान की खड़ी फसल भी जलने लगी।
मौके पर डीसीपी निपुण अग्रवाल, एसीपी विकास पांडेय पहुंचे। काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ध्वस्त गोदाम व जल रही धान की फसल की आग बुझाई। पुलिस ने किसान लाल सिंह पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
जहां विस्फोट हुआ, वह पटाखों का गोदाम इशरत अली का है। उनके पास पटाखा बनाने व भंडारण का लाइसेंस है, जो 2027 तक वैध है। आग गोदाम तक कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। - निपुण अग्रवाल, डीसीपी
Trending Videos
पुलिस का कहना है कि गोदाम के बगल में खेतों में पराली जलाने की वजह से यह घटना हुई है। नगराम निवासी इशरत अली के पास पटाखे बनाने व भंडारण का लाइसेंस है। अब्बास नगर जाने वाले मार्ग पर आबादी से दूर सड़क किनारे उनका गोदाम है, जहां काफी मात्रा में बारूद, अनार बम व अन्य पटाखों का स्टाॅक था। गोदाम के आसपास खेत हैं। कुछ खेत में धान की फसल कट चुकी है और अवशेष खेत में पड़े थे। ग्रामीणों के अनुसार किसान लाल सिंह के खेत में बुधवार सुबह पराली में आग लग गई। इसकी चिंगारी गोदाम तक पहुंची और धमाका हो गया। पास के खेतों में धान की खड़ी फसल भी जलने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर डीसीपी निपुण अग्रवाल, एसीपी विकास पांडेय पहुंचे। काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ध्वस्त गोदाम व जल रही धान की फसल की आग बुझाई। पुलिस ने किसान लाल सिंह पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
जहां विस्फोट हुआ, वह पटाखों का गोदाम इशरत अली का है। उनके पास पटाखा बनाने व भंडारण का लाइसेंस है, जो 2027 तक वैध है। आग गोदाम तक कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। - निपुण अग्रवाल, डीसीपी

नगराम-अब्बास नगर मार्ग पर स्थित पटाखा गोदाम और आसपास खेत में लगी आग को बुझाते दमकल व पुलिसक