{"_id":"653f842a6091da3114043b84","slug":"a-woman-hospitalised-in-private-hospital-died-37-new-dengue-cases-found-in-lucknow-2023-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dengue in Lucknow: निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित महिला की मौत, शहर में 37 नए मरीज मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dengue in Lucknow: निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित महिला की मौत, शहर में 37 नए मरीज मिले
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 30 Oct 2023 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
डॉक्टरों का कहना है कि महिला लीवर की समस्या से भी पीड़ित थी। रविवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर उसे बचाने की सभी कोशिशें नाकाम साबित हुईं।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक महिला को डेंगू के साथ लिवर की भी समस्या थी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि अस्पताल से इलाज से जुड़े दस्तावेज तलब कर डेथ ऑडिट कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।

Trending Videos
बंथरा की विजय लक्ष्मी (65) को करीब 10 दिन पहले तेज बुखार आया था। निजी क्लीनिक से दवा लेने पर राहत न मिलने पर परिजनों ने महिला को पांच दिन पहले इलाके के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जांच में डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्लेटलेट्स भी करीब 40 हजार ही बची थीं। रविवार सुबह अचानक महिला की हालत बिगड़ गई। अस्पताल प्रशासन ने जीवन रक्षक उपकरण के जरिए जाने बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - एक्सप्रेस वे पर साइकिल लेकर कार्यकर्ताओं संग निकले अखिलेश, बोले- घूमेगा बदलाव का चक्का
ये भी पढ़ें - त्योहार स्पेशल ट्रेन: यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 25 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच
आरोप है कि इलाज दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि, मैक्स हॉस्पिटल के संचालक सुधीर ने बताया महिला को वेंटिलेटर सपोर्ट पर पीजीआई रेफर किया गया था। बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पीजीआई की इमरजेंसी में जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। संचालक सुधीर ने बताया महिला को लिवर की भी समस्या थी। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया महिला की डेथ आडिट कराई जाएगी।
शहर में डेंगू के 37 नए मरीज मिले
लखनऊ शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को डेंगू के 37 नए मरीज मिले हैं। कई मरीज पहले से अस्पतालों में भर्ती हैं। सीएमओ के प्रवक्ता योगेश ने बताया कि इंदिरानगर व चिनहट इलाके में पांच-पांच नए मरीज मिले हैं। ऐशबाग में तीन, अलीगंज में चार, चंदरनगर में चार, गोसाईगंज में दो, काकोरी में एक, एनके रोड पर चार, रेडक्राॅस में तीन, सिल्वर जुबली में चार व टूड़ियागंज में दो मरीज डेंगू पीड़ित मिले हैं। स्वास्थ्य व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने कई इलाकों में लार्वा रोधी रसायन एवं फाॅगिंग कराई है।