सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Accurate treatment of body lump is possible with homeopathic medicines

Lucknow News: होम्योपैथी दवाओं से शरीर की गांठ का सटीक इलाज संभव

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
Accurate treatment of body lump is possible with homeopathic medicines
विज्ञापन
लखनऊ। होम्योपैथिक दवा से पेट की गांठ ही नहीं, शरीर की दूसरी गांठों को भी ठीक किया जा सकता है। अधिकतर गांठों को दो से तीन माह में ही होम्योपैथिक दवा और बताए गए परहेज से ठीक किया जा सकता हैं। अब मरीजों को गांठ का ऑपरेशन कराने की जरूरत तक नहीं है। लिम्फ नोट्स और गिल्टियों को सही करने के साथ भूख न लगने और बुखार की समस्या भी ठीक की जा रही है। ये जानकारी डाॅ. अविनाश श्रीवास्तव ने दी। वह रविवार को केजीएमयू के कन्वेंशन सेंटर में हैनीमैन एजूकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से चल रही दो दिवसीय होमकॉन-2025 कांफ्रेंस के समापन में मौजूद रहे।
loader
Trending Videos

समापन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी, सत्र के अध्यक्ष एमएलसी अनूप कुमार गुप्ता, सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शिवली मजहर, सचिव डॉ. आशीष वर्मा, विशिष्ट अतिथि महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या, डॉ. ब्रजेश कुमार गुप्ता, डॉ. पीयूष शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन किया। डॉ. अम्मार ने प्रदेश सरकार से होम्योपैथिक का व्यापक विकास करने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन

डॉ. आशीष वर्मा ने होम्योपैथ में ऑटिज्म और डॉक्टर बत्रा अकादमी के डॉ. समीर चोकर ने मरीजों के इलाज संबंधी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और ऑटिज्म के होम्योपैथिक इलाज की जानकारी दी। डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने पेट में होने वाली गांठ पर शोध प्रस्तुत किया। डॉ. अविनाश ने बताया कि उन्होंने पेट में गांठ की समस्या लेकर आने वाले मरीजों का होम्योपैथिक इलाज किया। ज्यादातर मरीजों की पेट की गांठ दवाओं और परहेजी भोजन से दो से तीन माह में दूर हो गई।
मुंबई के डॉ. फारूक जे. मास्टर, डॉ. एमएस बिंद्रा ने कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर के इलाज पर शोध पेश किया। ग्रीस से आए डॉ. कोस्टास ने साइको न्यूरोटिक डिसऑर्डर पर अपना शोध प्रस्तुत किया। डॉ. अरविंद मेहता व डॉ. आरके सिंह ने बांझपन में होम्योपैथिक इलाज की सफलता के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed